लाइव न्यूज़ :

ईडी के सामने राहुल गांधी की आज पेशी, सियासी हंगामे की आशंका के बीच दिल्ली पुलिस सतर्क; कांग्रेस को नहीं दी गई मार्च की अनुमति

By विनीत कुमार | Updated: June 13, 2022 07:33 IST

राहुल गांधी को आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना है। इसे लेकर राजधानी में जबर्दस्त सियासी हंगाने की आशंका है। दिल्ली पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं को मार्च की अनुमति नहीं दी है।

Open in App
ठळक मुद्देराहुल गांधी की आज ईडी के सामने पेशी, धनशोधन के मामले में देंगे सवालों के जवाब।कांग्रेस ने राहुल के समर्थन में ईडी ऑफिस तक मार्च की योजना बनाई है पर दिल्ली पुलिस ने इजाजत नहीं दी है।हालांकि दिल्ली पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर ईडी कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।

नई दिल्ली: राहुल गांधी को ‘नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ सौदे संबंधी धनशोधन के मामले में आज ईडी के सामने पेश होना है। ऐसे में राजधानी में आज सियासी हंगामा चरम पर रहने की संभावना है। दरअसल, कांग्रेस की योजना है कि पार्टी के सभी शीर्ष नेता और सांसद दिल्ली में ईडी के मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे और ‘सत्याग्रह’ करेंगे। 

हालांकि दिल्ली पुलिस ने कानून और व्यवस्था का हवाला देकर मार्च की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी क्या कदम उठाती है, ये देखना होगा। राज्यों में भी कांग्रेस नेताओं ने आज जांच एजेंसी के कार्यालयों तक मार्च निकालेंगे और ‘सत्याग्रह’ करने का फैसला लिया है। 

ईडी के ऑफिस के बढ़ाई गई सुरक्षा

पुलिस ने कांग्रेस को मार्च की अनुमति भले ही नहीं दी है लेकिन किसी भी हालात से निपटने के इंतजाम किए जा रहे हैं। जांच एजेंसी के कार्यालय के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा बल को सुबह से तैनात किया गया है। इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी खास इंतजाम किए हैं।

ट्रैफिक पुलिस की ओर से बताया गया है कि विशेष यातायात व्यवस्था के कारण राजधानी में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों के आने पर आज प्रतिबंध रहेगा।

साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन पर सुबह 7 बजे से दिन के 12 बचे तक जाने से बचने की सलाह दी गई है। 

राहुल की पेशी से पहले कांग्रेस-भाजपा में जुबानी जंग

राहुल की पेशी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर बदले की राजनीति का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा था कि पार्टी पीछे नहीं हटेगी। पी. चिदंबरम ने भी कहा कि धनशोधन मामले में राहुल गांधी को भेजा गया ईडी का समन ‘निराधार’ है और ऐसा लगता है कि भाजपा नेता या पार्टी द्वारा शासित राज्य जांच एजेंसी के अधिकार क्षेत्र में नहीं आते हैं।

कांग्रेस ने राहुल गांधी के प्रति एकजुटता दिखाने और भाजपा पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाने के लिए रविवार को देशभर में कई स्थानों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किए। लखनऊ में सचिन पायलट, रायपुर में विवेक तन्खा, भोपाल में दिग्विजय सिंह, शिमला में संजय निरुपम, चंडीगढ़ में रंजीत रंजन, अहमदाबाद में पवन खेड़ा और देहरादून में अलका लांबा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। 

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘इस मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। कोई सबूत नहीं है। प्रतिशोध की भावना से प्रेरित होकर झूठे प्रकरण बनाए जा रहे हैं और मनगढ़ंत आरोप लगाए जा रहे हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामला इसका प्रमाण है।’

वहीं, कांग्रेस की ओर से ट्वीट किया गया, 'एक व्यक्ति ने सत्तारूढ़ सरकार की असंवेदनशीलता के शिकार हजारों पीड़ितों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ी है। प्रवर्तन निदेशालय राहुल गांधी को न्याय की लड़ाई लड़ने से नहीं रोक सकता। राहुल गांधी पीछे नहीं हटेंगे।'  

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :राहुल गांधीप्रवर्तन निदेशालयमनी लॉऩ्ड्रिंग मामलापी चिदंबरमकांग्रेसदिल्ली पुलिसभारतीय जनता पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें