कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारी को बताया संसद सुरक्षा चूक का मूल कारण, केंद्र को घेरा

By रुस्तम राणा | Published: December 16, 2023 02:40 PM2023-12-16T14:40:59+5:302023-12-16T14:56:59+5:30

कांग्रेस सांसद ने कहा, पीएम मोदी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और संसद में हुई घटना के पीछे भी यही कारण है। 

Rahul Gandhi Slams Centre Over Parliament Security Breach, Says 'Unemployment Is Root Cause' | कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारी को बताया संसद सुरक्षा चूक का मूल कारण, केंद्र को घेरा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारी को बताया संसद सुरक्षा चूक का मूल कारण, केंद्र को घेरा

Highlightsराहुल गांधी ने कहा, सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का मुद्दा है, जिसे लेकर पूरे देश में उबाल हैउन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों के कारण हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा हैकांग्रेस नेता ने कहा, सुरक्षा में चूक जरूर हुई है, लेकिन इसके पीछे कारण बेरोजगारी और महंगाई हैं

नई दिल्ली:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर केंद्र की आलोचना की। संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ''ऐसा क्यों हुआ? देश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है।'' कांग्रेस सांसद ने कहा, पीएम मोदी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और संसद में हुई घटना के पीछे भी यही कारण है। सबसे बड़ा बेरोजगारी का मुद्दा है, जिसे लेकर पूरे देश में उबाल है।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों के कारण हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। राहुल गांधी ने कहा, " सुरक्षा में चूक जरूर हुई है, लेकिन इसके पीछे कारण बेरोजगारी और महंगाई हैं।'' संसद पर 2001 में किए गए आतंकी हमले की बरसी के दिन गत बुधवार को, सुरक्षा में सेंधमारी की बड़ी घटना उस वक्त सामने आई जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और ‘केन’ के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया। 

घटना के तत्काल बाद दोनों को पकड़ लिया गया। इस घटना के कुछ देर बाद ही पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाली ‘केन’ लेकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने वाले एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया। सदन में कूदने वाले दोनों व्यक्तियों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी. के रूप में हुई है। संसद भवन के बाहर से गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान हरियाणा के जींद जिले के गांव घासो खुर्द की निवासी नीलम (42) और लातूर (महाराष्ट्र) के निवासी अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है। 

इनपुट भाषा एजेंसी के साथ 

Web Title: Rahul Gandhi Slams Centre Over Parliament Security Breach, Says 'Unemployment Is Root Cause'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे