जनता से जो संबंध टूटा है उसे मजबूत करने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी, इसके लिए कोई शॉर्टकट नहीं, चिंतन शिविर में बोले राहुल गांधी

By रुस्तम राणा | Published: May 15, 2022 04:12 PM2022-05-15T16:12:20+5:302022-05-15T16:14:57+5:30

राहुल गांधी ने कहा, जनता के साथ जो रिश्ता कांग्रेस का था उसे फिर से मजबूत करेगी। ये शॉर्टकट से नहीं होने वाला है और ये काम पसीना बहाकर ही किया जा सकता है।

Rahul Gandhi says We have to revive our connection with people it requires hard work Congress leader at Nav Sankalp Shivir in Udaipur | जनता से जो संबंध टूटा है उसे मजबूत करने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी, इसके लिए कोई शॉर्टकट नहीं, चिंतन शिविर में बोले राहुल गांधी

जनता से जो संबंध टूटा है उसे मजबूत करने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी, इसके लिए कोई शॉर्टकट नहीं, चिंतन शिविर में बोले राहुल गांधी

Highlightsपार्टी की आगामी रणनीति को लेकर कहा- अक्टूबर से जनता के बीच जाएगी कांग्रेसराहुल गांधी ने कहा- मेरी लड़ाई आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा से हैउन्होंने केंद्र पर युवाओं का भविष्य नष्ट करने का लगाया आरोप

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर के आखिरी दिन राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि हमें लोगों के साथ अपने संबधों को मजबूत करना होगा। यह स्वीकार करना होगा कि यह टूट गया था। इसके लिए कोई शॉर्टकट नहीं है। हमें कड़ी मेहनत करनी होगी।

अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा, हमें बिना सोचे जनता के बीच जाकर बैठ जाना चाहिए जो उनकी समस्या है उसे समझना चाहिए, हमारा जनता के साथ जो कनेक्शन था उस कनेक्शन को फिर से बनाना पड़ेगा। जनता जानती है कि कांग्रेस पार्टी ही देश को आगे ले जा सकती है। 

अपनी पार्टी की आगामी रणनीति को बताते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि अक्टूबर महीने में पूरी कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाएगी और यात्रा करेगी। जनता के साथ जो रिश्ता कांग्रेस का था उसे फिर से पूरा करेगी। ये शॉर्टकट से नहीं होने वाला है और ये काम पसीना बहाकर ही किया जा सकता है।

इस दौरान उन्होंने केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर भी हमला बोला। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, सरकार ने हिंदुस्तान के युवाओं के भविष्य को नष्ट कर दिया है। एक तरफ बेरोजगारी दूसरी तरफ महंगाई, यूक्रेन में युद्ध हुआ है आने वाले समय में मुद्रा स्फ़ीति पर इसका असर पड़ेगा।

इस दौरान उन्होंने कहा, मेरी लड़ाई आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा से है, जो हिंसा और नफरत ये फैलाते हैं उसके खिलाफ है, ये मेरी जिंदगी की लड़ाई है, मैं मानने को तैयार नहीं हूं कि हमारे देश में इतनी नफरत फैल सकती है। हमारे खिलाफ बड़ी शक्तियां हैं, मैं इन शक्तियों से नहीं डरता हूं।

बता दें कि कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर 13 मई को राजस्थान के उदयपुर में हुआ शुरु हुआ था। इस शिविर में कांग्रेस ने कई एजेंड़ों पर मंथन कर प्रस्ताव पारित किए हैं।

Web Title: Rahul Gandhi says We have to revive our connection with people it requires hard work Congress leader at Nav Sankalp Shivir in Udaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे