राहुल गांधी ने कहा- नरेन्द्र मोदी से नहीं करता हूं नफरत, फिर लगने लगे मोदी-मोदी के नारे

By विकास कुमार | Published: April 5, 2019 04:19 PM2019-04-05T16:19:45+5:302019-04-05T16:22:01+5:30

राहुल गांधी ने इस कार्यक्रम में युवाओं के रोज़गार के मुद्दे उठाये और अपनी न्याय स्कीम के बारे में बातें की. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हर गरीब को 72 हजार रुपये देगी.

Rahul Gandhi says he doesn't hate PM MODI and Modi-Modi slogans raised in pune | राहुल गांधी ने कहा- नरेन्द्र मोदी से नहीं करता हूं नफरत, फिर लगने लगे मोदी-मोदी के नारे

राहुल गांधी ने कहा- नरेन्द्र मोदी से नहीं करता हूं नफरत, फिर लगने लगे मोदी-मोदी के नारे

राहुल गांधी ने पुणे में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वो नरेन्द्र मोदी से नफरत नहीं करते हैं. उन्हें कहा कि मैं उनसे प्यार करता हूँ. उनके लिए मेरे मन में कोई घृणा और नफरत नहीं है लेकिन उनके मन में मेरे प्रति बहुत घृणा है. उनके इस बयान के बाद हॉल तालियों से गूंज उठा. लेकिन वहां पर मौजूद छात्र मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें इनसे कोई दिक्कत नहीं है. 

राहुल गांधी ने इस कार्यक्रम में युवाओं के रोज़गार के मुद्दे उठाये और अपनी न्याय स्कीम के बारे में बातें की. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हर गरीब को 72 हजार रुपये देगी. 

लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के बीच राहुल गांधी ने 'चौकीदार चोर है' का नारा बुलंद किया है. उन्होंने कई बार कहा है कि वो कठोर शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन यह जरूरी हो गया था. 



 

बीते साल संसद में राहुल गांधी ने अचानक से पीएम मोदी को गले लगा कर सबको आश्चर्य कर दिया था. उनकी इस पहल की आलोचना भी हुई थी और तारीफ भी. इसके बाद राहुल गांधी ने कई मंचों पर कहा कि नरेन्द्र मोदी उनसे नफरत करते हैं. 
 

Web Title: Rahul Gandhi says he doesn't hate PM MODI and Modi-Modi slogans raised in pune

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे