राहुल गांधी ने रमेश बिधूड़ी के अभद्र बयान पर कहा, "इसमें कोई आश्चर्य नहीं, ऐसे बयान असली मुद्दों से भटकाने की साजिश हैं"

By आकाश चौरसिया | Published: September 24, 2023 01:12 PM2023-09-24T13:12:20+5:302023-09-24T13:33:38+5:30

राजधानी में हुए एक मीडिया इवेंट में राहुल गांधी ने रमेश बिधूड़ी विवाद को भटकाने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि बिधूड़ी भाजपा के सांसद है इसलिए यह कोई आश्चर्य वाली बात नहीं है।

Rahul Gandhi said on Ramesh Bidhuri's statement there is no surprise, such things are conspiracy to divert from real issues | राहुल गांधी ने रमेश बिधूड़ी के अभद्र बयान पर कहा, "इसमें कोई आश्चर्य नहीं, ऐसे बयान असली मुद्दों से भटकाने की साजिश हैं"

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsराहुल गांधी ने रमेश बिधूड़ी विवाद को भटकाने वाला बताया हैरमेश बिधूड़ी ने सत्र में दानिश अली को आपत्तिजनक शब्द कहे और धमकाने का प्रयास भी किया था   राहुल ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव का मुद्दा उठाना का मकसद देश को भटकाने की बात है

नई दिल्ली: राजधानी में हुए एक मीडिया इवेंट में राहुल गांधी ने रमेश बिधूड़ी विवाद को साजिश का नाम देते हुए भटकाने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि बिधूड़ी भाजपा के सांसद है इसलिए यह कोई आश्चर्य वाली बात नहीं है।

हाल ही में संसद के विशेष सत्र के अंतिम दिन भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली के लिए आपत्तिजनक शब्द किए थे और उन्हें धमकाने का प्रयास भी किया था।   

भाजपा को घेरते हुए इंटरव्यू ने मीडिया से कहा कि जाइए और भारत के किसी भी कारोबीरी से पूछिए कि अगर वो किसी विपक्षी पार्टी को मदद करते हैं तब उनके साथ क्या होता है? यदि वो किसी रूप में आर्थिक मदद कर भी देते हैं तो सोचिए कि उनके साथ क्या होगा? इस कारण विपक्ष आर्थिक संकट और मीडिया के हमलों से जूझ रहा है। फिर भी विपक्ष अपनी काम अच्छी तरह से कर रहा है।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, "हम किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं लड़ रहे हैं बल्कि हम भारत सरकार से लड़ रहे हैं और उन विचार को बचाने की लड़ाई लड़ रहे है जिसके चलते 'भारत' नाम हमारे बीच सामने आया है। यही कुछ ऐसे कारण रहे हैं जिसके बाद हमने अपने गठबंधन का नाम इंडिया रखा है।" 

राहुल गांधी ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि उनके द्वारा एक राष्ट्र, एक चुनाव का मुद्दा उठाना का मकसद देश को असल और अहम चुनौतियों से भटकाना है। उन्होंने आगे कहा कि भारत के जो असल मुद्दे हैं वो ये हैं कि भारत में रुपयों का एकीकरण होना, आर्थिक रूप से असमानता का बढ़ना, बेरोजगारी के साथ अति पिछड़ वर्ग, जनजाति और अनुसूचित जाति के साथ अन्याय और अत्याचार चरम पर हो रहा है। 

राहुल ने कहा है कि इन मुद्दों के आधार पर भाजपा उनका मुकाबला नहीं कर सकती है। कांग्रेस नेता ने इंटरव्यू में कहा है कि आप पिछले दिनों संसद में दिए रमेश बिधूड़ी के बयान को ही देख लें, साथ एक राष्ट्र, एक चुनाव कराने की बात हो और इंडिया का नाम बदलने की बात हो यह सभी भाजपा इसलिए कर रही है क्योंकि लोगों को मुद्दों से भटाकाया जा सके। 

राहुल गांधी ने कहा, "हम भाजपा की इस चतुराई को समझते हैं और हम उन्हें ऐसा करने नहीं देंगे।"  
 

Web Title: Rahul Gandhi said on Ramesh Bidhuri's statement there is no surprise, such things are conspiracy to divert from real issues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे