निजी कार्यक्रम में प्रयागराज पहुंचे राहुल गांधी

By भाषा | Updated: December 5, 2021 18:43 IST2021-12-05T18:43:36+5:302021-12-05T18:43:36+5:30

Rahul Gandhi reached Prayagraj in a private program | निजी कार्यक्रम में प्रयागराज पहुंचे राहुल गांधी

निजी कार्यक्रम में प्रयागराज पहुंचे राहुल गांधी

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), पांच दिसंबर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को एक निजी कार्यक्रम में यहां अपने पैतृक आवास स्वराज भवन पहुंचे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने बताया कि नेहरू गांधी परिवार के कई ट्रस्ट हैं जो चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में काम करते हैं। इनमें से एक कमला नेहरू ट्रस्ट की सीईओ डाक्टर मधु चंद्रा के बेटे के प्रीतिभोज में शामिल होने के लिए राहुल गांधी आए हैं।

उन्होंने बताया कि राहुल गांधी भी उस ट्रस्ट का हिस्सा हैं और वह अपने ट्रस्टी के कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। यह उनकी नितांत व्यक्तिगत यात्रा है। इस दौरान उनका पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है।

तिवारी ने कहा, ‘‘हवाई अड्डे से स्वराज भवन आते समय राहुल गांधी ने मुझसे कहा कि वह एक दिन अलग से आएंगे और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। कल संसद का सत्र है, इसलिए मेरी जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी आज ही दिल्ली रवाना हो जाएंगे।’’

इस बीच, राहुल गांधी की कारों का काफिला जैसे ही स्वराज भवन के भीतर घुसा, कुछ लोग भीड़ का लाभ उठाकर स्वराज भवन के भीतर घुस गए। हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें पकड़कर बाहर कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul Gandhi reached Prayagraj in a private program

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे