डेनिम जैकेट संग टोपी, मानसरोवर यात्रा पर राहुल का दिखा अलग अंदाज, देखें वायरल हुई तस्वीरें और वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 7, 2018 20:15 IST2018-09-07T20:15:21+5:302018-09-07T20:15:21+5:30

राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर की यात्रा की तस्वीर सामने आने के बाद बीजेपी मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल की इस तस्वीर को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा ये राहुल की तस्वीर फोटोशॉप है

Rahul Gandhi on Kailash Mansarovar yatra, see all viral photos and video | डेनिम जैकेट संग टोपी, मानसरोवर यात्रा पर राहुल का दिखा अलग अंदाज, देखें वायरल हुई तस्वीरें और वीडियो

डेनिम जैकेट संग टोपी, मानसरोवर यात्रा पर राहुल का दिखा अलग अंदाज, देखें वायरल हुई तस्वीरें और वीडियो

नई दिल्ली, 07 सितंबर:  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर हैं। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अफवाह आई थी कि राहुल गांधीकैलाश मानसरोवर की यात्रा पर नॉनवेज खा रहे थे। हालांकि इस से कांग्रेस ने साफ इनकार कर दिया था। बीजेपी ने राहुल के कैलाश मानसरोवर यात्रा पर भी सवाल उठाया था। 

सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह के बाद ही राहुल गांधी ने अपनी यात्रा की तस्वीरे ट्वीट की। पहले उन्होंने पहाड़ और वादियों की तस्वीर पोस्ट की। उसके बाद उन्होंने खुद की फोटो शेयर की है।

शुक्रवार 07 सिंतबर को राहुल ने अपनी तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में वह टोपी, चश्मा, जींस, जैकेट पहने दिख रहे हैं। राहुल के साथ एक शख्स और भी है, जो यात्री बताया जा रहा है। 

राहुल की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर लेखक साध्वी खोसला ने शेयर की है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद राहुल गांधी ने अपनी एक वीडियो भी शेयर की है।  

कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर डेनिम और जैकेट वाला लुक भी काफी वायरल हो रहा है, क्योंकि ऐसा बहुत कम बार होता है कि राहुल गांधी रतीय नेताओं की छवि से हटकर कुछ अलग पहनते हैं। 

कैलाश मानसरोवर यात्रा यात्रा की शुरुआत आठ जून को हुई थी। जो कल आठ सितंबर तक चलेगी। कैलाश मानसरोवर की यात्रा दो मार्गों सिक्किम के नाथू ला दर्रा और उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रा से होकर गुजरी है। 

राहुल गांधी 31 अगस्त से कैलाश मानसरोवर यात्रा पर हैं। राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा 12 दिन की है। 


राहुल गांधी की तस्वीर सामने आने के बाद बीजेपी मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल की इस तस्वीर को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा ये राहुल की तस्वीर फोटोशॉप है। 


सोशल मीडिया पर लेखक साध्वी खोसला ने तस्वीरे शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, 'भगवान शिव आपको ढेर सारा आशीर्वाद देंगे. भोले बाबा का आशीर्वाद आपको जहर पीने की ताकत देग।'


Web Title: Rahul Gandhi on Kailash Mansarovar yatra, see all viral photos and video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे