राहुल गांधी ही नहीं इन पांच बड़े नेताओं पर भी लगाए गए 'नशेड़ी' होने के आरोप

By आदित्य द्विवेदी | Published: July 8, 2018 02:21 PM2018-07-08T14:21:55+5:302018-07-08T14:21:55+5:30

कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी... नशे के आरोपों से किसी पार्टी का नेता अछूता नहीं रहा। 

Rahul Gandhi not alone, these leaders also alleged for 'drug addiction' | राहुल गांधी ही नहीं इन पांच बड़े नेताओं पर भी लगाए गए 'नशेड़ी' होने के आरोप

राहुल गांधी ही नहीं इन पांच बड़े नेताओं पर भी लगाए गए 'नशेड़ी' होने के आरोप

इतनी पी जाए कि मिट जाए मैं और तू की तमीज़ 
यानी ये होश की दीवार गिरा दी जाए!

फरहत शहजाद का ये शेर भले ही जज्बातों से निकला हो लेकिन देश के कुछ नेताओं पर बिल्कुल सटीक नहीं बैठता। वो बिना पिए ही बेहोश रहते हैं। उन्हें शराब पीकर होश की दीवार गिराने की जरूरत ही नहीं है। अनर्गल बातें और बेबुनियाद आरोप लगा देना उनका शगल होता है। पिछले हफ्ते पंजाब सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों का डोप टेस्ट कराने का फैसला लिया तो देश में एक नई बहस छिड़ गई। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पहले नेताओं को अपना डोप टेस्ट करवाना चाहिए। इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि राहुल गांधी कभी डोप टेस्ट पास नहीं कर पाएंगे क्योंकि वो ड्रग्स का सेवन करते हैं, खासकर कोकीन का।

राहुल गांधी ऐसे पहले नेता नहीं हैं जिनपर नशेड़ी होने का आरोप लगा। पहले भी अलग-अलग पार्टियों के कई बड़े नेताओं पर शराब और ड्रग्स लेने के आरोप लगते रहे हैं...

- No CM after 8 PM?: जुलाई 2009 की बात है। राजस्थान विधानसभा के अंदर कांग्रेस विधायक रघु शर्मा ने कहा, 'वसुंधरा राजे हम पर क्या आरोप लगा रही हैं। उनके कार्यकाल में उन्हें नो सीएम ऑफ्टर 8 पीएम' के नाम से जाना जाता था। इस पर वसुंधरा राजे ने आपत्ति जताई और कहा कि आपको कैसे लगेगा अगर कोई कहे कि आपकी पत्नी रोज आठ बजे के बाद शराब पीती है सड़क पर नाचती है। दोनों पार्टियां माफी की मांग करती रही।

यह भी पढ़ेंः- राहुल गांधी लेते हैं कोकीन, डोप टेस्ट में हो जाएंगे फेलः सुब्रमण्यम स्वामी

- संसद में शराब पीकर आते हैं मानः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आम आदमी पार्टी नेता भगवंत मान पर आरोप लगाया कि वो संसद में शराब पीकर जाते हैं। कैप्टन ने कहा कि भगवंत मान ने पंजाब की छवि को बट्टा लगाया। इससे पहले आप से निष्कासित नेता योगेंद्र यादव ने भी भगवंत मान पर शराब पीकर मीटिंग में जाने की बात कही थी।

यह भी पढ़ेंः- राजस्थानः जयपुर में पीएम मोदी की मेगा रैली, वीरभूमि को किया प्रणाम, कही ये बड़ी बातें

- कैप्टन अमरिंदर भी नहीं अछूतेः पंजाब में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुखपाल सिंह खैरा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक चिट्ठी लिखी। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पद से हटाया जाए। खैरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर अपने पाकिस्तानी दोस्त अरूज आलम के साथ सरेआम शराब पी रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो क्लिप भी दिखाई जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई।

यह भी पढ़ेंः- जब मोक्ष के नाम पर सैकड़ों लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या, जानें इतिहास की ऐसी चार रहस्यमयी घटनाएँ

- मुख्यमंत्री आवास में मिलेंगे चिलमः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर टोटी चोरी का आरोप लगा तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो अधिकारी आज मेरे बंगले में तोड़फोड़ दिखा रहे हैं वही सत्ता बदलने में मुख्यमंत्री आवास से चिलम निकालकर लाएंगे। अखिलेश ने बिना सीएम योगी आदित्यनाथ नाथ का नाम लिए इशारों-इशारों में चरसी तक कह डाला।

- भांग और ठंडई प्रेमी थे अटल बिहारीः अटल बिहारी वाजपेयी भांग और ठंडई के प्रेमी थे। इस बात को उनके कई करीबी सहयोगियों ने स्वीकार किया है। उनके लिए उज्जैन से भांग मंगाई जाती थी। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर एक संस्मरण को याद करते हुए कहते हैं, 'उज्जैन पहुंचने पर अटली जी गोपाल मंदिर जाने को कहने लगे। वहां पहुंचकर उनका मन था कि हम भांग का घोंटा पिएं। उन्होंने तीन गिलास भांग का घोंटा मंगवाया जिसमें किशमिश और बादाम पड़ी हुई थी। उन्होंने दो गिलास भांग पी और उसके बाद एक जनसभा में क्या शानदार भाषण दिया था।' 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Rahul Gandhi not alone, these leaders also alleged for 'drug addiction'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे