Rahul Gandhi: 'नरेंद्र मोदी के राज में ‘रेल का सफर’ सज़ा बन गया है', राहुल ने किया पोस्ट

By धीरज मिश्रा | Published: April 21, 2024 12:46 PM2024-04-21T12:46:18+5:302024-04-21T12:48:24+5:30

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के राज में रेल का सफर सजा बन गया है।

Rahul Gandhi Narendra Modi Indian Railways lok sabha election 2024 congress bjp | Rahul Gandhi: 'नरेंद्र मोदी के राज में ‘रेल का सफर’ सज़ा बन गया है', राहुल ने किया पोस्ट

Photo credit twitter

Highlights27 सेकंड का वीडियो पोस्ट कर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसाराहुल ने कहा, नरेंद्र मोदी के राज में रेल का सफर सज़ा बन गया हैराहुल ने कहा रेल में लोग कन्फर्म टिकट लेकर भी अपनी सीट पर चैन से बैठ नहीं पा रहे

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के राज में रेल का सफर सजा बन गया है। इस 27 सेकंड के वीडियो में भारतीय रेलवे की तस्वीर दिखाने का प्रयास किया गया है। वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक व्यक्ति ट्रेन के शौचालय में बैठकर यात्रा कर रहा है। राहुल ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि आम आदमी की ट्रेनों से जनरल डिब्बे कम कर सिर्फ ‘एलीट ट्रेनों’ का प्रचार कर रही मोदी सरकार में हर वर्ग का यात्री प्रताड़ित हो रहा है।

लोग कन्फर्म टिकट लेकर भी अपनी सीट पर चैन से बैठ नहीं पा रहे, आम आदमी ज़मीन पर और टॉयलेट में छिप कर यात्रा करने को मजबूर है। मोदी सरकार अपनी नीतियों से रेल को कमज़ोर कर ‘अयोग्य’ साबित करना चाहती है, ताकि उसे अपने मित्रों को बेचने का बहाना मिल सके। उन्होंने आगे लिखा कि आम आदमी की सवारी को बचाना है तो रेलवे को बर्बाद करने में जुटी मोदी सरकार को हटाना होगा।

राहुल के इस वीडियो पर लोगों के आए कमेंट

राहुल ने जिस वीडियो को अपने एक्स से पोस्ट किया। उस वीडियो पर लोगों के द्वारा लगातार कमेंट्स भी आ रहे हैं। लोग रेलवे में सफर करने के दौरान अपनी परेशानियों को शेयर कर रहे हैं। राजधानी ट्रेन से लेकर वंदे भारत ट्रेन के बारे में लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं।

वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं राहुल गांधी

देश में लोकसभा चुनाव का महाउत्सव चल रहा है। इस उत्सव में पहले चरण का मतदान हो चुका है और बाकी छह चरण में मतदान होना है। तीसरी बार देश में एनडीए की सरकार बनाने के लिए बीजेपी और उनके साथ आए सहयोगी दल लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं। पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी बार सांसद का चुनाव लड़ रहे हैं और राहुल गांधी एक बार फिर वायनाड से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। 

Web Title: Rahul Gandhi Narendra Modi Indian Railways lok sabha election 2024 congress bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे