राहुल गांधी ने पटना पहुंचते ही की तेजस्वी यादव से मुलाकात, कांग्रेस और राजद के बीच खींचतान कम होने के हैं आसार

By एस पी सिन्हा | Updated: January 18, 2025 15:46 IST2025-01-18T15:46:15+5:302025-01-18T15:46:28+5:30

तेजस्वी यादव पहले से ही होटल मौर्या में मौजूद थे, जहां राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही थी। तेजस्वी यादव ने होटल के गेट पर राहुल गांधी का स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेता साथ में तेजस्वी यादव के कमरे में चले गए, जहां लालू यादव का पूरा परिवार मौजूद था।

Rahul Gandhi meets Tejashwi Yadav as soon as he reached Patna | राहुल गांधी ने पटना पहुंचते ही की तेजस्वी यादव से मुलाकात, कांग्रेस और राजद के बीच खींचतान कम होने के हैं आसार

राहुल गांधी ने पटना पहुंचते ही की तेजस्वी यादव से मुलाकात, कांग्रेस और राजद के बीच खींचतान कम होने के हैं आसार

पटना: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को पटना पहुंते ही सीधे होटल मौर्या गए, जहां उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की। तेजस्वी यादव पहले से ही होटल मौर्या में मौजूद थे, जहां राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही थी। तेजस्वी यादव ने होटल के गेट पर राहुल गांधी का स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेता साथ में तेजस्वी यादव के कमरे में चले गए, जहां लालू यादव का पूरा परिवार मौजूद था।

बता दें कि राहुल गांधी के कार्यक्रम के मुताबिक उन्हें पटना एयरपोर्ट से बापू सभागार जाना था जहां वो संविधान सम्मेलन में भाग लेने वाले थे। लेकिन राहुल गांधी अचानक होटल मोर्या पहुंच गए। राहुल गांधी ने यहां तेजस्वी यादव से मुलाकात किया। दोनों नेताओं के बीच काफी लंबी बातचीत हुई। राजनीति के अनुसार राहुल गांधी से पटना तेजस्वी यादव की मुलाकात से बिहार कांग्रेस और राजद की खींचतान में जहां कमी होगी।

वहीं, महागठबंधन की मजबूती दिखेगी। कांग्रेस और राजद का गठजोड़ आगामी चुनाव में रहेगा, दोनों नेताओं की मुलाकात से यह स्पष्ट हो गया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव में खत्म होने की बात कहने के बाद कई कांग्रेसी नेताओं के बयान आए जिसमें यह कहा गया कि कांग्रेस राजद के सामने नहीं झुकेगी। खास तौर पर बिहार में सीट शेयरिंग के मुद्दे को लेकर कांग्रेस मुखर होती रही।

राजद की ओर से काफी तीखी बयानबाजी की गई। अब इसपर विराम देखने को मिल सकता है। राहुल गांधी का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर रस्साकशी चल रही है। कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव में 70 सीटों की मांग की है, जबकि राजद 150 से कम सीटें लेने को तैयार नहीं है। सीट बंटवारे को लेकर राजद और कांग्रेस के बीच बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है।

Web Title: Rahul Gandhi meets Tejashwi Yadav as soon as he reached Patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे