जी20 समिट से पहले राहुल गांधी पहुंचे यूरोप, जानें क्यों है ये दौरा खास

By अंजली चौहान | Published: September 7, 2023 01:50 PM2023-09-07T13:50:51+5:302023-09-07T14:29:30+5:30

राहुल गांधी के साथ दूरसंचार उद्यमी सैम पित्रोदा भी थे, जो विभिन्न यूरोपीय देशों में गांधी के साथ सभी कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

Rahul Gandhi leaves for Europe tour before G20 Summit know why this is special | जी20 समिट से पहले राहुल गांधी पहुंचे यूरोप, जानें क्यों है ये दौरा खास

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsराहुल गांधी एक हफ्ते के लिए यूरोप दौरे पर पहुंचे हैं यूरोप में वह भारतीय प्रवासियों और छात्रों से मिलेंगे जी20 के खत्म होने के बाद 11 सितंबर को वह देश आ जाएंगे

ब्रसेल्स: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी  दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन से पहले एक हफ्ते के लिए यूरोप दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं।

कांग्रेस के मुताबिक, राहुल गांधी अपनी यूरोप यात्रा के दौरान यूरोपीय देशों के भारतीय प्रवासियों और यूरोपीय संघ (ईयू) के वकीलों से मुलाकात करेंगे। वह गुरुवार को ब्रसेल्स पहुंच चुके हैं और यूरोप में एक सप्ताह के लिए उनके कई कार्यक्रम है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस नेता के ब्रसेल्स में कुछ व्यवसायियों से मिलने और मीडिया से बातचीत करने की भी उम्मीद है। वह पेरिस भी जाएंगे और फ्रांसीसी सांसदों के साथ बैठकें करेंगे। भारत लौटने से पहले उनकी आखिरी यात्रा नॉर्वे की होगी, जहां ओस्लो में उनके देश के सांसदों से मुलाकात करने की उम्मीद है। 

गौरतलब है कि राहुल गांधी के जी20 शिखर सम्मेलन खत्म होने के बाद 12 सितंबर को भारत लौट आने की उम्मीद है। चूंकि भारत में 8 से 10 सितंबर तक राजधानी दिल्ली में जी20 बैठक का आयोजन किया गया है।

इस बैठक में दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।वहीं, मेजबान भारत की ओर से भारत सरकार और पूरा मंत्रीमंडल कार्यक्रम में मौजूद रहेगा।

क्या रहेगा कार्यक्रम का शेड्यूल

जानकारी के अनुसार, 8 सितंबर को राहुल गांधी भारतीय उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे और दोपहर में लगभग 1 बजकर 30 मिनट पर ब्रसेल्स में एक संवाददाता सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद वह पेरिस के लिए रवाना हो जाएंगे जहां वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 

अगले दिन 9 सितंबर को राहुल गांधी फ्रांसीसी सांसदों के साथ मुलाकात और बातचीत करेंगे। साइंसेज पो यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करेंगे।

वहीं, 10 सितंबर वह नीदरलैंड जाएंगे जहां 400 साल पुरानी लीडेन यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगे और छात्रों से बातचीत करेंगे। राहुल गांधी 11 सितंबर को नॉर्वे जाएंगे जहां वो ओस्लो में देश के सांसदों से मुलाकात करेंगे।

Web Title: Rahul Gandhi leaves for Europe tour before G20 Summit know why this is special

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे