CBI डायरेक्टर की बहाली को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, दिल्ली में राहुल की अगुवाई में प्रदर्शन

By रामदीप मिश्रा | Published: October 26, 2018 01:07 PM2018-10-26T13:07:13+5:302018-10-26T13:29:34+5:30

राहुल गांधी सीबीआी दफ्तर के बाहर लगे बैरिंकेटिंग तक पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने आगे जाने से उन्हें रोक दिया, जिसके बाद वह बैरिकेटिंग के उपर चढ़कर बैठ गए।

Rahul Gandhi lead protest march to CBI HQ against the removal of CBI Chief Alok Verma | CBI डायरेक्टर की बहाली को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, दिल्ली में राहुल की अगुवाई में प्रदर्शन

CBI डायरेक्टर की बहाली को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, दिल्ली में राहुल की अगुवाई में प्रदर्शन

छुट्टी पर भेजे गए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के डायरेक्टर आलोक वर्मा को बहाल करने की मांग को लेकर कांग्रेस शुक्रवार को देशभर में सीबीआई दफ्तरों के बाहर धरना प्रदर्शन कर रही है। वहीं, दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है। 

राहुल गांधी सीबीआी दफ्तर के बाहर लगे बैरिंकेटिंग तक पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने आगे जाने से उन्हें रोक दिया, जिसके बाद वह बैरिकेटिंग के उपर चढ़कर बैठ गए। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता भारी संख्या सरकार के खिलाफ में नारे लगा रहे थे। वहीं, पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। 





इधर, लखनऊ और चंडीगढ़ में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन भारी संख्या में देखा गया। चंडीगढ़ में विरोध बढ़ता देख पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा है, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीछे हटना पड़ा।


बता दें, बीते दिन राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि वह राष्ट्रीय राजधानी में सीजीओ परिसर में सीबीआई मुख्यालय के बाहर पार्टी के प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे।

कांग्रेस ने कहा है कि वह यह प्रदर्शन सीबीआई प्रमुख को हटाकर राफेल घोटाले में जांच को रोकने के प्रधानमंत्री के शर्मनाक प्रयास के विरोध कर रही है। कांग्रेस सीबीआई निदेशक वर्मा के खिलाफ आदेश को तुरंत वापस लेने की मांग के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पूरे प्रकरण पर देश से माफी मांगने की मांग कर रही है। 

कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने सभी कांग्रेस महासचिवों, प्रदेश अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं को पत्र लिखकर उनसे कहा है कि देशभर में सीबीआई कार्यालयों के बाहर भाजपा सरकार के खिलाफ धरना दिया जाए।

वहीं, बीते दिन गुरुवार को कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी-शाह द्वय द्वारा सीबीआई निदेशक को अवैध, असंवैधानिक और गैरकानूनी तरीके से हटाने से भारत और उसकी प्रमुख जांच एजेंसी शर्मसार हुई हैं। प्रधानमंत्री 'राफेल-ओ-फोबिया' के शिकार हैं और राफेल घोटाले के इस डर से सीबीआई को ध्वस्त कर दिया गया।

Web Title: Rahul Gandhi lead protest march to CBI HQ against the removal of CBI Chief Alok Verma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे