सोनिया को अंतरिम अध्यक्ष बनाने पर कांग्रेस बोली- राहुल गांधी आप हमारे हैं प्रेरणास्रोत, आपसे नेतृत्व करने की शक्ति सीखी

By रामदीप मिश्रा | Published: August 11, 2019 01:37 PM2019-08-11T13:37:05+5:302019-08-11T13:42:32+5:30

राहुल गांधी द्वारा इस्तीफा वापस लेने से इनकार करने के बाद सीडब्ल्यूसी ने शनिवार को सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया। सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष होंगी। 

Rahul Gandhi is our source of inspiration says congress after appoints new interim party president sonia gandhi | सोनिया को अंतरिम अध्यक्ष बनाने पर कांग्रेस बोली- राहुल गांधी आप हमारे हैं प्रेरणास्रोत, आपसे नेतृत्व करने की शक्ति सीखी

File Photo

Highlightsकाग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी पर दोबारा राहुल गांधी को बैठाने को लेकर कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में शनिवार को दबाव बनाया गया।सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके बाद पार्टी की ओर से राहुल गांधी को धन्यवाद कहा गया प्रेरणास्रोत बताया गया है।

काग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी पर दोबारा राहुल गांधी को बैठाने को लेकर कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में शनिवार को दबाव बनाया गया, लेकिन उन्होंने अपना इस्तीफा वापस लेने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके बाद पार्टी की ओर से राहुल गांधी को धन्यवाद कहा गया प्रेरणास्रोत बताया गया है।

कांग्रेस पार्टी ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमारा मार्ग दर्शन, हमें प्रेरणा देने और हमें नैतिक दिशा दिखाने के लिए धन्यवाद राहुल गांधी। आपके निर्बाध रूप ने और दृढ़ संकल्प ने इस पार्टी के प्रत्येक सदस्य को प्रेरित किया है, जिनमें से प्रत्येक ने आपके माध्यम से प्यार और निडरता के साथ नेतृत्व करने की शक्ति सीखी है।'

बता दें, राहुल गांधी द्वारा इस्तीफा वापस लेने से इनकार करने के बाद सीडब्ल्यूसी ने शनिवार को सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया। सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष होंगी। 


इससे पहले शनिवार को दो बार सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई, जिसमें नेताओं ने राहुल से इस्तीफा वापस लेने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया। राहुल के नहीं मानने के बाद सीडब्ल्यूसी ने सोनिया को अंतरिम अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया। इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, कई प्रदेश अध्यक्ष और कई अन्य नेता शामिल थे।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली थी और उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर दी थी। इस दौरान पार्टी के आलाधिकारियों के द्वारा उन्हें काफी मनाया गया, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी और इस्तीफा दे दिया। इसके बाद आतंरिक रूप से कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सोनिया गांधी को सौंपी गई है। 

Web Title: Rahul Gandhi is our source of inspiration says congress after appoints new interim party president sonia gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे