इस्तीफे के बावजूद पार्टी के कामों में रुचि ले रहे हैं राहुल गांधी, नए अध्यक्ष की मांग तेज!

By शीलेष शर्मा | Updated: July 8, 2019 20:02 IST2019-07-08T20:02:52+5:302019-07-08T20:02:52+5:30

राहुल गांधी ने भले ही पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ दिया हो, लेकिन पार्टी के कामकाज में उनकी भागीदारी जारी है.

Rahul Gandhi interest in party works regards resignation, demand for new congress president | इस्तीफे के बावजूद पार्टी के कामों में रुचि ले रहे हैं राहुल गांधी, नए अध्यक्ष की मांग तेज!

इस्तीफे के बावजूद पार्टी के कामों में रुचि ले रहे हैं राहुल गांधी, नए अध्यक्ष की मांग तेज!

Highlightsराहुल ने पार्टी के लगभग 50 लोकसभा सांसदों को पार्टी के वॉर रुम में प्रशिक्षण के लिए बुलाया है उनको लोकसभा में भाजपा के भारी-भरकम बहुमत से कैसे मुकाबला करना है कि सीख दी जा रही है.

नई दिल्ली, 8 जुलाई: राहुल गांधी ने भले ही पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ दिया हो, लेकिन पार्टी के कामकाज में उनकी भागीदारी जारी है. उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार राहुल ने पार्टी के लगभग 50 लोकसभा सांसदों को पार्टी के वॉर रुम में प्रशिक्षण के लिए बुलाया है जिसमें उनको लोकसभा में भाजपा के भारी-भरकम बहुमत से कैसे मुकाबला करना है कि सीख दी जा रही है.

बावजूद इसके पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता इस बात को लेकर परेशान है कि अध्यक्ष की गैर मौजूदगी में पार्टी का ढांचा चरमराता जा रहा है और पार्टी कार्यक़र्ताओं का मनोबल भी गिर रहा है. इसी चिंता से व्यथित होकर पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ कर्ण सिंह ने आज एक खुला पत्र जारी किया जिसमें उन्होंने कार्यसमिति के सदस्यों से आग्रह किया है कि वे तत्काल कार्यसमिति की बैठक बुलायें और एक अंतरिम अध्यक्ष चुनकर पार्टी को फिर से खड़ा करने की कोशिश करें.

डॉ कर्ण सिंह का यह भी मानना था कि अंतरिम अध्यक्ष के साथ-साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने जो पूर्व-पश्चिमी, उत्तर -दक्षिण में पार्टी को मजबूती देने के लिए जिम्मेदार हों. कर्ण सिंह का मानना था कि जिस कार्यसमिति की बैठक में इन तमाम मुद्दों पर चर्चा हो उसकी अध्यक्षता राहुल, सोनिया और प्रियंका की गैर मौजूदगी में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से कराई जाए और इसी बैठक में अंतरिम अध्यक्ष और चार कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी जाए. 

कर्ण सिंह ने इस बात पर निराशा जताई कि राहुल के इस्तीफा देने के बाद से एक महीने का समय गुजर चुका है लेकिन पार्टी कोई फैसला नहीं कर पा रही है. डॉ कर्ण सिंह का यह भी मानना था कि जब राहुल इस्तीफा देने का फैसला कर चुके है जो दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन अब उन्हें पद पर जबरन बने रहने के लिए मजबूर ना किया जाए और पार्टी एक नया ढांचा तैयार करे.

गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह किसी युवा को पार्टी अध्यक्ष की कमान सौंपने की वकालत कर चुके है. सूत्र बताते है कि इस सप्ताह के अंत तक कार्यसमिति की बैठक बुलाई जा सकती है जिसमें इस आशय का फैसला होगा. 

Web Title: Rahul Gandhi interest in party works regards resignation, demand for new congress president

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे