मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर राहुल गांधी ने की चिंता व्यक्त, कहा- गलत राजनीति का परिणाम है ये

By भारती द्विवेदी | Published: July 7, 2018 10:03 PM2018-07-07T22:03:24+5:302018-07-07T22:03:24+5:30

कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने देश के कुछ स्थानों पर लोगों की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की हालिया घटनाओं को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है।उन्होंने कहा कि इस सरकार में 'लिंचिंग मूवमेंट' चल रहा है।

Rahul Gandhi expresses concern over rising number of mob lynching cases | मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर राहुल गांधी ने की चिंता व्यक्त, कहा- गलत राजनीति का परिणाम है ये

मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर राहुल गांधी ने की चिंता व्यक्त, कहा- गलत राजनीति का परिणाम है ये

नई दिल्ली, 7 जुलाई: देश भर में अचानक से मॉब लिंचिंग की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। कहीं बच्चा चोरी के नाम पर तो कहीं किसी और वजह से, लोग बस शक के आधार पर सामने वाली की जान ले ले रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया है। राहुल अपने ट्वीट में लिखते हैं- 'नफरत और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति से हमारे सामाजिक तानेबाने को अपूरणीय क्षति हो रही है। राष्ट्र को झकझोर देने वाली लिंचिंग की घटनाएं इस तरह की राजनीति का परिणाम हैं।'


कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने देश के कुछ स्थानों पर लोगों की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की हालिया घटनाओं को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है। और उन्होंने कहा कि इस सरकार में 'लिंचिंग मूवमेंट' चल रहा है। साथ ही ये भी सवाल किया कि क्या 'नफरत, अराजकता और जंगलराज' ही मोदी जी का 'नया भारत' है?

सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ' गांधी जी ने कहा था कि असहिष्णुता एक तरह की हिंसा है और विकास के रास्ते की बाधक है।' उन्होंने आरोप लगाया, 'नफरत, हिंसा और अविश्वास का माहौल हावी हो गया है। ऐसा स्वंतत्र भारत के इतिहास में कभी नहीं हुआ। इस सरकार में 'लिंचिंग मूवमेंट' शुरू हो गया है । ऐसे मूवमेंट के बारे में कभी नहीं सुना।" सिंघवी ने सवाल किया कि 'नफरत, अराजकता और जंगलराज' ही मोदी जी का नया भारत है? उन्होंने कहा, ' एक महीने में 28 लोगों की लीचिंग हुई है। क्या कभी भारत ऐसा था? सिंघवी ने कहा कि महाराष्ट्र के धुले, उत्तर प्रदेश के हापुड़, झारखंड, त्रिपुरा, गुजरात और राजस्थान में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Rahul Gandhi expresses concern over rising number of mob lynching cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे