राहुल गांधी ने सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर दुख जताया

By भाषा | Updated: May 21, 2021 17:25 IST2021-05-21T17:25:08+5:302021-05-21T17:25:08+5:30

Rahul Gandhi expressed grief over the death of Sundarlal Bahuguna | राहुल गांधी ने सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर दुख जताया

राहुल गांधी ने सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर दुख जताया

नयी दिल्ली, 21 मई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जानेमाने पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर दुख प्रकट करते हुए शुक्रवार को कहा कि आने वाली पीढ़ियां उनके योगदान को हमेशा याद करेंगी।

उन्होंने टेलीग्राम संदेश में कहा, ‘‘सुंदरलाल बहुगुणा जी के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। बहुगुणा के निधन से देश के सबसे प्रतिष्ठित पर्यावरणविदों में से एक के युग का अंत हो गया। चिपको आंदोलन में उनके योगदान को आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद करेंगी।’’

बहुगुणा का शुक्रवार को ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे और पिछले दिनों कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे।

उत्तराखंड के टिहरी जिले में नौ जनवरी, 1927 को जन्मे बहुगुणा को चिपको आंदोलन का प्रणेता कहा जाता है । उन्होंने सत्तर के दशक में गौरा देवी तथा कई अन्य लोगों के साथ मिलकर जंगल बचाने के लिए चिपको आंदोलन की शुरूआत की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul Gandhi expressed grief over the death of Sundarlal Bahuguna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे