सूरत की अदालत में पेश हुए राहुल गांधी, ‘सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों होता है’ से जुड़ा है मामला
By रामदीप मिश्रा | Updated: October 10, 2019 11:25 IST2019-10-10T10:32:02+5:302019-10-10T11:25:53+5:30
कर्नाटक के कोलर में एक चुनावी सभा में राहुल गांधी ने 13 अप्रैल को कथित रूप से कहा था, 'नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी... इन सब का मोदी उप नाम कैसे हो सकता है? सभी चोरों का नाम मोदी ही कैसे होता है?'

File Photo
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि के मामले में खुद का बचाव करने के लिए आज गुजरात की एक अदालत में पेश हुए। दरअसल, लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कथित रूप से कहा था कि सभी चोरों का मोदी नाम क्यों होता है। इसी को लेकर उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया गया था।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बी एच कपाड़िया ने मई में गांधी को समन जारी किया था। अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक पुरनेश मोदी की भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत शिकायत को स्वीकार कर लिया था।
Gujarat: Congress leader Rahul Gandhi arrives in Surat. He will appear before Surat Court today in connection with a case over his comment "Why do all thieves have Modi in their names". pic.twitter.com/0rF6FYqtSw
— ANI (@ANI) October 10, 2019
यह धारा आपराधिक मानहानि के मामले से संबंधित है। जुलाई में हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने गांधी को व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी थी और मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 अक्टूबर की तारीख मुकर्रर की गई थी।
बता दें कि कर्नाटक के कोलर में एक चुनावी सभा में गांधी ने 13 अप्रैल को कथित रूप से कहा था, 'नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी... इन सब का मोदी उप नाम कैसे हो सकता है? सभी चोरों का नाम मोदी ही कैसे होता है?'