सूरत की अदालत में पेश हुए राहुल गांधी, ‘सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों होता है’ से जुड़ा है मामला

By रामदीप मिश्रा | Updated: October 10, 2019 11:25 IST2019-10-10T10:32:02+5:302019-10-10T11:25:53+5:30

कर्नाटक के कोलर में एक चुनावी सभा में राहुल गांधी ने 13 अप्रैल को कथित रूप से कहा था, 'नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी... इन सब का मोदी उप नाम कैसे हो सकता है? सभी चोरों का नाम मोदी ही कैसे होता है?' 

Rahul Gandhi arrives in Surat, He will appear before Surat Court today in connection with defamation case | सूरत की अदालत में पेश हुए राहुल गांधी, ‘सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों होता है’ से जुड़ा है मामला

File Photo

Highlightsकांग्रेस नेता राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि के मामले में खुद का बचाव करने के लिए आज गुजरात की एक अदालत में पेश होना है। वह कोर्ट में पेश होने के लिए सूरत पहुंच गए हैं और सूरत कोर्ट में पेश होंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि के मामले में खुद का बचाव करने के लिए आज गुजरात की एक अदालत में पेश हुए। दरअसल, लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कथित रूप से कहा था कि सभी चोरों का मोदी नाम क्यों होता है। इसी को लेकर उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया गया था।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बी एच कपाड़िया ने मई में गांधी को समन जारी किया था। अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक पुरनेश मोदी की भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत शिकायत को स्वीकार कर लिया था।

 
यह धारा आपराधिक मानहानि के मामले से संबंधित है। जुलाई में हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने गांधी को व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी थी और मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 अक्टूबर की तारीख मुकर्रर की गई थी। 

बता दें कि कर्नाटक के कोलर में एक चुनावी सभा में गांधी ने 13 अप्रैल को कथित रूप से कहा था, 'नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी... इन सब का मोदी उप नाम कैसे हो सकता है? सभी चोरों का नाम मोदी ही कैसे होता है?' 

Web Title: Rahul Gandhi arrives in Surat, He will appear before Surat Court today in connection with defamation case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे