कांग्रेस अधिवेशनः BJP और पीएम नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी का हमला, पढ़े-भाषण की खास 10 बातें
By रामदीप मिश्रा | Updated: March 18, 2018 18:04 IST2018-03-18T17:53:34+5:302018-03-18T18:04:38+5:30
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) में एक बड़ा फर्क है। हम हिंदुस्तान की सभी संस्थाओं की इज्जत करते हैं वे उसे खत्म करना चाहते हैं।

कांग्रेस अधिवेशनः BJP और पीएम नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी का हमला, पढ़े-भाषण की खास 10 बातें
नई दिल्ली, 18 मार्चः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे। वहीं, पार्टी के कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव-2019 को लेकर रणनीति बनाने के लिए कहा। साथ ही साथ उन्होंने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच खड़ी हुई दीवार को तोड़ने पर जोर दिया। आइए आपको बताते है इंदिरा गांधी स्टेडियम आयोजित हुए दो दिवसीय कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन में राहुल गांधी के संबोधन से जुड़ी 10 बातें...
1-राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) में एक बड़ा फर्क है। हम हिंदुस्तान की सभी संस्थाओं की इज्जत करते हैं वे उसे खत्म करना चाहते हैं। हम अपनी गलती मान लेते हैं लेकिन आरएसएस और बीजेपी अपनी गलती नहीं मानती है। हम एक इंसान हैं, हमसे गलतियां होती हैं। मोदी जी को लगता है कि वह इंसान नहीं हैं बल्कि भगवान का एक रूप हैं।
2- उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार चुनाव हारते जा रही है। आपने मोदी जी के चेहरे पर फर्क देखा होगा। वह अब सूट नहीं पहनते हैं। सोच रहे होंगे कि गुजरात में तो बच गए शायद 2019 में नहीं बच पाएंगे। बीजेपी ने पूरे देश में डर फैला रखा है।
3-उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए महाभारत की कहानी सुनाई और कहा कि कौरवों को लगता था कि वह बहुत ही शक्तिशाली हैं, लेकिन पांडव शांत रहते थे। उन्होंने सच के लिए लड़ाई लड़ी। बीजेपी और आरएसएस कौरवों की तरह सत्ता के लिए लड़ रहे हैं और कांग्रेस पांडवों की तरह सच्चाई के लिए लड़ रही है। वह कौरवों की तरह सत्ता के नशे में चूर है।
4- उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने हत्या के आरोपी को अध्यक्ष बनाया है। आज देश की स्थित यह है कि करोड़ों युवा बेरोजगार हैं।
5- उन्होंने गुजरात विधान सभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां काफी लोगों ने कहा था कि मैं मंदिर में जाता हूं। मैं गुजरात चुनाव से सालों पहले से मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च में जाता हूं। मेरी 34 साल की उम्र थी, राजनीति में आया। इसके बाद उन्होंने मंदिर जाने को लेकर दो कहानियां सुनाईं।
6- राहुल ने कहा कि गुजरात विधानसभा के बारे में कहा कि हमने कार्यकर्ता को टिकट दिया तो परिणाम सभी ने देखे और मोदी जी सी प्लेन में नजर आए। हमने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को ताकत दे दी तो मोदी जी सी-प्लेन में नहीं, सबमरीन में दिखेंगे।
7- उन्होंने सवाल पूछते हुए आरोप लगाए कि ललित मोदी, नीरव मोदी, आखिर मोदी का असली मतलब क्या है, मोदी उपनाम प्रतीक है भारत के सबसे बड़े क्रोनी कैपिटलिस्ट और भारत के प्रधानमंत्री के बीच मिलीभगत का।
8- उन्होंने कहा कि देश के युवाओं ने जो भरोसा मोदी जी पर किया वह चार सालों के भीतर ही टूट गया है। उनके पास रोजगार नहीं है। उन्होंने युवाओं से पूछा है कि वे क्या करते हैं तो जवाब मिलता है कुछ नहीं। एक तरफ अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है, जैसे कि ये लोग बताते हैं, दूसरी ओर देश में करोड़ों युवा बेरोजगार हैं।
9- राहुल गांधी ने कहा कि आज हमारे हर तरफ चीन है। बाजार से लेकर दुकानों, डोकलाम, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, मालदीव हर जगह चीन है। प्रधानमंत्री सच्चाई का सामना करने के बजाय देश के लोगों का ध्यान दूसरे मुद्दों पर भटका देते हैं।
10- उन्होंने बेरोजगार, किसान और युवाओं के शिक्षा की बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सबकी पार्टी है। अगर रोजगार की जरूरत है और किसानों को रक्षा की जरूरत है तो सबसे बड़ी जरूरत शिक्षा की है। शिक्षा सिर्फ उच्च वर्ग के लिए नहीं होती है। शिक्षा पर हर युवा का हक है।