दिल्‍ली के हिंसाग्रस्‍त इलाकों का राहुल गांधी ने लिया जायजा, कहा-हिंसा और नफरत तरक्की के दुश्मन हैं

By स्वाति सिंह | Published: March 4, 2020 06:07 PM2020-03-04T18:07:14+5:302020-03-04T20:57:13+5:30

दिल्‍ली के हिंसाग्रस्‍त इलाकों में पहुंचे राहुल गांधी: राहुल गांधी ने अपील करते हुए कहा कि सबको मिलकर प्यार से यहां काम करना पड़ेगा। हिंदुस्तान को जोड़कर ही आगे बढ़ा जा सकता है। दुनिया में जो छवि भारत की है, उसको ठेस पहुंची है।

Rahul Gandhi a-to-visit-violence-affected-areas says India is being burnt | दिल्‍ली के हिंसाग्रस्‍त इलाकों का राहुल गांधी ने लिया जायजा, कहा-हिंसा और नफरत तरक्की के दुश्मन हैं

राहुल गांधी ने मीडिया ने कहा, 'ये स्कूल है। ये हिंदुस्तान का भविष्य है। जिसे नफरत और हिंसा ने जलाया है।

Highlightsराहुल गांधी ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। यहां राहुल गांधी लोगों से बातचीत कर हालात का जायजा लिया।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और कहा कि इस हिंसा से लोगों और भारत माता का कोई फायदा नहीं हुआ, बल्कि देश की साख को नुकसान पहुंचा है। हिंसा प्रभावित इलाके बृजपुरी का दौरा करने के बाद गांधी ने कहा, ‘‘यह देखना दुखद है कि नफरत क्या कर सकती है। प्रेम ताकत होती है और नफरत कमजोरी होती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत नफरत से आगे नहीं बढ़ सकता। यह हमारा रास्ता नहीं है।’’ बृजपुरी इलाके में ‘अरुण मॉर्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल’’ के दौरे के बाद कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ये जो स्कूल है, हिंदुस्तान का भविष्य है। नफरत और हिंसा ने इसे खत्म किया है, जलाया है। इससे किसी का फायदा नहीं हुआ है। हिंसा और नफरत तरक्की के दुश्मन हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ ये जो हो रहा है, हिंदुस्तान को जो बांटा जा रहा है, जलाया जा रहा है, इससे हिंदुस्तान का, भारत माता का कोई फायदा नहीं है। दुख का समय है, सबको मिलकर यहां प्यार से काम करना पड़ेगा, हिंदुस्तान को जोड़कर ही आगे ले जाया जा सकता है।’’ एक अन्य प्रश्न के उत्तर में गांधी ने कहा, ‘‘जब हिंदुस्तान में हिंसा होती है, जब देश की राजधानी में हिंसा होती है तो हिंदुस्तान की जो दुनिया में साख है, उस पर चोट पहंचती है। जो हिंदुस्तान की ताकत थी-भाईचारा, एकता, प्यार, उसको यहां जलाया गया है, नष्ट किया गया है।’’

गांधी की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं के शिष्टमंडल ने पहले बृजपुरी इलाके के अरूण मॉडर्न सीनियर सेंकेंडरी स्कूल का दौरा किया जिसमें पिछले दिनों भड़की हिंसा के दौरान आग लगा दी गई थी। इसके बाद गांधी और कांग्रेस नेता निकट की एक मस्जिद भी गए जिसे हिंसा के दौरान निशाना बनाया गया था।

खबरों के मुताबिक कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के दौरे के दौरान एक स्थानीय महिला विरोध करती नजर आई । इस प्रतिनिधिमंडल में गांधी के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, कुमारी शैलजा और मुकुल वासनिक, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, सांसद के. सुरेश और गौरव गोगोई तथा कुछ अन्य नेता शामिल थे। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में पिछले दिनों भड़की हिंसा में 40 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

Rahul Gandhi along with other Congress leaders arrives in Brijpuri in Northeast Delhi which had witnessed violence. #Delhiviolencepic.twitter.com/zynFnx1tpG

— ANI (@ANI) March 4, 2020

 

हिंसा के दौरान भीड़ ने इस स्कूल में आग लगा दी थी। इस प्रतिनिधिमंडल के अलावा कांग्रेस सांसदों का एक अन्य प्रतिनिधिमंडल भी हिंसा प्रभावित इलाकों में पहुंच रहा है। इनमें अब्दुल खालिक, गुरजीत औजला, बेन्नी बेनन, हिबी ईडेन तथा कई अन्य सांसद शामिल हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में पिछले दिनों भड़की हिंसा में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। 

Web Title: Rahul Gandhi a-to-visit-violence-affected-areas says India is being burnt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे