नई दिल्ली, 13 जून। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिटनेस वीडियो को अजीबोगरीब और हास्यास्पद करार दिया है। नई दिल्ली स्थित एक पांच सितारा होटल में आयोजित इफ्तार पार्टी के दौरान राहुल गांधी ने मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘‘क्या आपने प्रधानमंत्री का फिटनेस वीडिया देखा है? यह हास्यास्पद है... मेरा मतलब कि यह अजीबोगरीब है।’’
यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट के फिटनेस चैलेंज को PM मोदी ने किया पूरा, एक्सरसाइज करते हुए वीडियो किया पोस्ट
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपना फिटनेस वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह ध्यान लगाते हुए और ट्रैक पर वॉक करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें वह योग करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।फिटनेस चैलेंज के इस वीडियो में पीएम अनुलोम-विलोम से लेकर अलग-अलग तरह का एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज को पीएम मोदी ने स्वीकारा, बोले- 'Challenge Accepted, Virat!'
उन्होंने ट्विटर पर अपने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- 'यह मेरे सुबह के एक्सरसाइज के पल हैं। मैं पंचतत्व और नेचर के पांच तत्व- जल, पृथ्वी, अग्नि, वायु आकाश से प्रेरित एक्सरसाइज ट्रैक पर चलता हूं। ये बेहद ही ताजा और कायाकल्प करने वाला है। मैंने सांसों की एक्सरसाइज भी करता हूं।'
फिटनेस चैलेंज के वीडियो को शेयर करते हुए पीएम मोदी कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा को चैलेंज दिया है। साथ ही देश के सारे बहादुर आईपीएस ग्रुप को भी चैलेंज दिया है। खासकर के जो चालीस साल से ऊपर हैं।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!