विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज को पीएम मोदी ने स्वीकारा, बोले- 'Challenge Accepted, Virat!'

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 24, 2018 09:01 AM2018-05-24T09:01:24+5:302018-05-24T09:01:24+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विराट कोहली का चैलेंज स्वीकार करते हुए कहा कि जल्दी ही वो अपना फिटनेस चैलेंज वीडियो शेयर करेंगे

Challenge Accepted, Virat! tweets PM Narendra Modi on Virat Kohli fitness challenge | विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज को पीएम मोदी ने स्वीकारा, बोले- 'Challenge Accepted, Virat!'

विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज को पीएम मोदी ने स्वीकारा, बोले- 'Challenge Accepted, Virat!'

नई दिल्ली, 24 मईः केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के फिटनेस चैलेंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो चुके हैं। राठौड़ ने अपने फिटनेस चैलेंज वीडियो में विराट कोहली, साइना नेहवाल और ऋतिक रोशन को चैलेंज किया था। विराट कोहली ने इस चैलेंज को स्वीकार किया और फिटनेस वीडियो पोस्ट किया। विराट ने अपने वीडियो में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा, पीएम नरेंद्र मोदी और एमएस धोनी को चैलेंज किया था। विराट को चैलेंज को प्रधानमंत्री मोदी ने स्वीकार कर लिया है।

गुरुवार सुबह एक ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, 'चैलेंज एक्सेप्टेड, विराट! मैं जल्दी ही अपना फिटनेस चैलेंज वीडियो शेयर करूंगा।' कोहली ने ट्वीट किया करते हुए लिखा था, 'मैंने राज्यवर्धन राठौड़ सर का 'फिटनेस चैलेंज' स्वीकार कर लिया है। अब मैं अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और महेंद्र सिंह धोनी भाई को चुनौती देना चाहूंगा।' कोहली ने साथ में अपना एक्सरसाइज करते हुए वीडियो भी डाला है।

यह भी पढ़ेंः- कोहली ने राज्यवर्धन सिंह की फिटनेस चुनौती को किया स्वीकार, PM मोदी समेत इन तीन लोगों को दिया चैलेंज


बता दें कि खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने देश में फिटनेस को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए एक अभियान चलाया है और इसके तहत व्यायाम करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए राठौड़ ने खेल और सिनेमा जगत की कुछ प्रमुख हस्तियों को टैग करते हुए उनसे भी इस अभियान में शामिल होने की अपील की थी।


एथेंस ओलंपिक 2004 के रजत पदक विजेता और सेना में कर्नल रहे राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने विराट कोहली, ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन को टैग किया था।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Challenge Accepted, Virat! tweets PM Narendra Modi on Virat Kohli fitness challenge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे