राहुल और प्रियंका ने सरकार पर कोरोना से मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: May 26, 2021 22:44 IST2021-05-26T22:44:41+5:302021-05-26T22:44:41+5:30

Rahul and Priyanka accuse the government of hiding death figures from Corona | राहुल और प्रियंका ने सरकार पर कोरोना से मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया

राहुल और प्रियंका ने सरकार पर कोरोना से मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया

नयी दिल्ली, 26 मई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौतों के लेकर सरकार झूठ बोल रही है।

पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी दावा किया कि सरकार ने मरने वालों के आंकड़े दबाने के लिए बहुत मेहनत की है।

राहुल गांधी ने अमेरिकी अखबार ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘आंकड़े झूठ नहीं बोलते, भारत सरकार बोलती है।’’

प्रियंका ने भी इसी खबर को लेकर ट्वीट कर कहा, ‘‘ हम कभी नहीं जान पाएंगे कि कोविड से मरने वालों की वास्तविक संख्या क्या है क्योंकि सरकार ने महामारी से लड़ने से ज्यादा आंकड़े दबाने के लिए बहुत मेहनत की है।’’

अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों और मृतकों की संख्या आधिकारिक आंकड़े से कहीं अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul and Priyanka accuse the government of hiding death figures from Corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे