इंदौर के चिड़ियाघर में फैला रैबीज, तीन दिन में 6 भेड़ियों की मौत

By अनिल शर्मा | Published: April 1, 2022 11:37 AM2022-04-01T11:37:49+5:302022-04-01T11:43:56+5:30

चिड़ियाघर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। चिड़ियाघर के प्रभारी उत्तम यादव ने बताया कि अलग पिंजरे में रखे गए आठ में से छह भेड़ियों ने पिछले तीन दिन में रैबीज से दम तोड़ दिया।

Rabies spread in Indore zoo death of six wolves | इंदौर के चिड़ियाघर में फैला रैबीज, तीन दिन में 6 भेड़ियों की मौत

इंदौर के चिड़ियाघर में फैला रैबीज, तीन दिन में 6 भेड़ियों की मौत

Highlights इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में तीन दिन के भीतर रैबीज से छह भेड़ियों की मौत हो गई हैमरने वाले छह भेड़ियों में दो मादाएं शामिल हैंपिंजरे के दो अन्य भेड़ियों को पशु चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है

इंदौर (मध्यप्रदेश): इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में तीन दिन के भीतर रैबीज से छह भेड़ियों की मौत हो गई है। चिड़ियाघर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। चिड़ियाघर के प्रभारी उत्तम यादव ने बताया कि अलग पिंजरे में रखे गए आठ में से छह भेड़ियों ने पिछले तीन दिन में रैबीज से दम तोड़ दिया, इनमें दो मादाएं शामिल हैं।

उन्होंने बताया, "पिंजरे के दो अन्य भेड़ियों को पशु चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। हालांकि, उनमें अब तक रैबीज के लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं।" चिड़ियाघर प्रभारी ने बताया कि अभी पता नहीं चल सका है कि भेड़ियों के पिंजरे में रैबीज कैसे फैला। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर चिड़ियाघर में जानवरों के अन्य पिंजरों में रैबीज-रोधी दवा का छिड़काव किया जा रहा है। 

Web Title: Rabies spread in Indore zoo death of six wolves

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे