राभा हसोंग स्वायत्त परिषद चुनाव 2025ः एनडीए गठबंधन को 36 में से 33 सीट?, कांग्रेस को 1 और निर्दलीय ने 2 सीट पर किया कब्जा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 5, 2025 21:46 IST2025-04-05T21:44:49+5:302025-04-05T21:46:09+5:30

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने परिषद चुनावों के परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पिछले पांच वर्षों में, असम में छह स्वायत्त परिषदों के चुनाव हुए हैं।”

Rabha Hasong Autonomous Council Election 2025 NDA alliance gets 33 out of 36 seats Assam BJP secures victory Congress gets 1 and Independents win 2 seats | राभा हसोंग स्वायत्त परिषद चुनाव 2025ः एनडीए गठबंधन को 36 में से 33 सीट?, कांग्रेस को 1 और निर्दलीय ने 2 सीट पर किया कब्जा

file photo

Highlightsकुल 188 सीट में से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 151 पर जीत दर्ज की है।मतदान में 4.46 लाख मतदाताओं में से लगभग 69 प्रतिशत ने वोट दिया था।नतीजे बोडो, राभा, तिवा, देवरी, कार्बी और दिमासा के मूल समुदायों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

गुवाहाटीः राभा हसोंग स्वायत्त परिषद (आरएचएसी) के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-राभा हसोंग जौथा मंच (आरएचजेएम) गठबंधन ने 36 में से 33 सीट पर जीत हासिल कर सत्ता बरकरार रखी है। असम राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को यह जानकारी दी। भाजपा ने छह और उसके सहयोगी ने 27 सीट पर जीत हासिल कीं। जबकि कांग्रेस ने एक सीट और दो निर्दलीय भी चुनाव में विजयी हुए। भाजपा ने एक सीट पर निर्विरोध जीत दर्ज की है। मतगणना शुक्रवार को शुरू हुई और अंतिम परिणाम शनिवार को घोषित किये गये।

दो अप्रैल को 33 सीट पर मतदान हुआ था, जबकि तीन सीट पर निर्विरोध फैसला हुआ। बुधवार को हुए मतदान में 4.46 लाख मतदाताओं में से लगभग 69 प्रतिशत ने वोट दिया था। राभा हसोंग स्वायत्त परिषद निर्वाचन क्षेत्र कामरूप और गोलपारा जिलों में फैले हुए हैं।

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने परिषद चुनावों के परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पिछले पांच वर्षों में, असम में छह स्वायत्त परिषदों के चुनाव हुए हैं।” उन्होंने कहा, “कुल 188 सीट में से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 151 पर जीत दर्ज की है। ये नतीजे बोडो, राभा, तिवा, देवरी, कार्बी और दिमासा के मूल समुदायों का प्रतिनिधित्व करते हैं।”

Web Title: Rabha Hasong Autonomous Council Election 2025 NDA alliance gets 33 out of 36 seats Assam BJP secures victory Congress gets 1 and Independents win 2 seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे