चीन निर्मित अगरबत्तियों पर 30 प्रतिशत ‘कर’ लगाओ, रेलवे स्टेशन पर कुल्हड़ में चाय बेचा जाएः गडकरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 31, 2019 12:57 IST2019-08-31T12:57:55+5:302019-08-31T12:57:55+5:30

केंद्रीय सड़क और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने सरकार को प्रस्ताव दिया है कि चीन निर्मित अगरबती पर 30 प्रतिशत कर लगाया जाए। उन्होंने कहा कि देश भर के रेलवे स्टेशन पर कुल्हड़ में चाय बेचा जाना चाहिए। इससे प्रदूषण कम हो सकता है।

Put 30 percent 'tax' on China made agarbattis, tea to be sold in Kulhar at railway station: Gadkari | चीन निर्मित अगरबत्तियों पर 30 प्रतिशत ‘कर’ लगाओ, रेलवे स्टेशन पर कुल्हड़ में चाय बेचा जाएः गडकरी

मंत्री ने कहा कि पूर्वी महाराष्ट्र में नक्सल प्रभावित जिला गढ़चिरौली अगरबत्ती उत्पादन का केंद्र बन सकता है। 

Highlightsउन्होंने कहा कि उन्होंने चीन निर्मित अगरबत्तियों पर 30 प्रतिशत “सीमा शुल्क’’ लगाने का भी सुझाव दिया है।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मिट्टी के बर्तन बनाने वाले उद्योग को बढ़ावा देने के मकसद से 400 रेलवे स्टेशनों के चाय स्टॉल पर कुल्हड़ का प्रयोग शुरू किया जा सकता है।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि मिट्टी के बर्तन बनाने वाले उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर चाय बेचने के लिए ‘कुल्हड़’ के कप का प्रयोग शुरू करने का प्रस्ताव दिया है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने चीन निर्मित अगरबत्तियों पर 30 प्रतिशत “सीमा शुल्क’’ लगाने का भी सुझाव दिया है। गडकरी यहां ‘वीमेन एंटरप्रेन्योर भवन’ के शिलान्यास समारोह के बाद महिलाओं के समूह को संबोधित कर रहे थे। इस भवन का निर्माण नागपुर नगरपालिका परिषद करेगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मिट्टी के बर्तन बनाने वाले उद्योग को बढ़ावा देने के मकसद से 400 रेलवे स्टेशनों के चाय स्टॉल पर कुल्हड़ का प्रयोग शुरू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने रेलवे मंत्री पीयूष गोयल को यह प्रस्ताव भेजा।

गडकरी ने कहा कि उन्होंने भारतीय उत्पादकों की मदद के लिए चीन निर्मित अगरबत्तियों पर 30 प्रतिशत ‘कर’ लगाने का भी प्रस्ताव दिया है। मंत्री ने कहा कि पूर्वी महाराष्ट्र में नक्सल प्रभावित जिला गढ़चिरौली अगरबत्ती उत्पादन का केंद्र बन सकता है। 

Web Title: Put 30 percent 'tax' on China made agarbattis, tea to be sold in Kulhar at railway station: Gadkari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे