पुरी ने नवा रायपुर में केंद्रीय सचिवालय भवन का उद्घाटन किया

By भाषा | Published: August 27, 2021 11:03 PM2021-08-27T23:03:02+5:302021-08-27T23:03:02+5:30

Puri inaugurates Central Secretariat building at Nava Raipur | पुरी ने नवा रायपुर में केंद्रीय सचिवालय भवन का उद्घाटन किया

पुरी ने नवा रायपुर में केंद्रीय सचिवालय भवन का उद्घाटन किया

आवास और शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में केंद्रीय सचिवालय भवन का उद्घाटन किया। इस भवन में केंद्र सरकार के 15 विभाग होंगे। केंद्र सरकार की राज्य की राजधानियों में अपने कार्यालय रखने के लिए केंद्रीय सचिवालय विकसित करने की योजना है। एक बयान में कहा गया कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) द्वारा 66.91 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस भवन में केंद्र सरकार के 15 विभागों को जगह दी जाएगी जिससे सालाना चार करोड़ रुपये के किराये की बचत होगी। पुरी ने डिजिटल तरीके से आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में भवन में हरित और ऊर्जा कुशल सुविधाओं को शामिल करने के लिए सीपीडब्ल्यूडी की सराहना की। इनमें 100 किलोवाट विद्युत क्षमता वाले ‘रूफटॉप सोलर पैनल’, एलईडी फिटिंग और वर्षा जल संचयन जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जिनसे संसाधनों के संरक्षण में मदद मिलेगी। बयान में कहा गया कि भवन पांच मंजिला है और इसमें भूमिगत तल भी है। इस भवन में 800 अधिकारियों के काम करने की जगह और 192 वाहनों की पार्किंग क्षमता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Puri inaugurates Central Secretariat building at Nava Raipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Central Secretariat