चंडीगढ़, 19 सितंबरः पंजाब में जिला परिषदों और पंचायत समितियों के चुनाव के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ। सुबह आठ बजे से वोटिंग के शुरू होते ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो गईं। लोगों को वोट डालने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। हालांकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और चार बजे तक चलेगा। मतगणना 22 सितंबर को होगी। इन चुनावों के तहत जिला परिषद के कुल 354 और पंचायत समिति के लिए 2,900 सदस्य निर्वाचित होंगे।
राज्य में कुल 22 जिला परिषद और 150 पंचायत समितियां हैं। इससे पहले विभिन्न जिला परिषदों के लिए 33 और पंचायत समितियों के लिए 369 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए।
सत्तारूढ़ कांग्रेस पंचायत चुनाव में जीत के प्रति आश्वस्त हैं, वहीं शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन के साथ-साथ आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अगर चुनाव आयोग स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करे, तो उनकी जीत पक्की है।(भाषा इनपुट के साथ)