पंजाब जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव 2025ः 14 दिसंबर को पड़ेंगे वोट और 17 दिसंबर को मतगणना
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 29, 2025 11:58 IST2025-11-29T11:56:32+5:302025-11-29T11:58:42+5:30
Punjab Zila Parishad-Panchayat Samiti Elections 2025: आगामी चुनावों के लिए 50 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए सुरक्षित रखी गई हैं।

file photo
चंडीगढ़ः पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव 14 दिसंबर को होंगे, जबकि मतगणना मतदान के तीन दिन बाद होगी। ये चुनाव कई पार्टियां अपने चुनाव चिह्न पर लड़ेंगी और चुनाव मतपत्रों के माध्यम से होंगे। आगामी चुनावों के लिए 50 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए सुरक्षित रखी गई हैं। जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव मई में होने थे, लेकिन इस साल पंजाब में आई भीषण बाढ़ सहित अन्य कारणों से इसमें देरी हुई।
निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में बीएलओ और अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार को पत्र लिखकर राज्यभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में लगे बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और अन्य निर्वाचन अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। यह पत्र कुछ स्थानीय कार्यकर्ताओं को अज्ञात लोगों द्वारा धमकाए जाने की घटनाओं के बाद लिखा गया है।
निर्वाचन आयोग के सचिव सुजीत कुमार मिश्रा ने पत्र में लिखा, “विभिन्न स्रोतों से भारत निर्वाचन आयोग के संज्ञान में आया है कि बूथ लेवल अधिकारियों और अन्य क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की जान को स्पष्ट खतरा है। इससे उन्हें एसआईआर के संचालन के प्रति अपने वैधानिक कर्तव्यों का निर्वहन करने में बाधा आ सकती है।”
पत्र में यह भी कहा गया, “आयोग एसआईआर कार्य में लगे बूथ लेवल अधिकारियों और अन्य क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के बारे में चिंतित है और इसलिए निर्देश देता है कि पुलिस अधिकारी इन अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव उपाय करेंगे।”
सेवानिवृत्त नौकरशाह सुब्रत गुप्ता बंगाल में एसआईआर के लिए ‘विशेष मतदाता सूची पर्यवेक्षक’ बनाए गए
निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी सुब्रत गुप्ता को पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए ‘विशेष मतदाता सूची पर्यवेक्षक’ नियुक्त किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने एसआईआर के बाद मतदाता सूची तैयार करने के प्रमुख पहलुओं की देखरेख करने और जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) और निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों (ईआरओ) को सुधारात्मक उपाय करने में मदद करने के लिए 12 आईएएस अधिकारियों को ‘मतदाता सूची पर्यवेक्षक’ के रूप में भी नियुक्त किया है।
अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी गुप्ता इस बात की देखरेख करेंगे कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार एसआईआर की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से छूट न जाए व कोई भी अपात्र मतदाता इसमें शामिल न हो पाए।