केंद्र के बीएसएफ न्यायाधिकार क्षेत्र आदेश के खिलाफ पंजाब के दल ‘एकजुट होकर’ लड़ें : प्रकाश बादल

By भाषा | Updated: October 15, 2021 22:36 IST2021-10-15T22:36:20+5:302021-10-15T22:36:20+5:30

Punjab teams to fight 'unitedly' against Centre's BSF jurisdiction order: Prakash Badal | केंद्र के बीएसएफ न्यायाधिकार क्षेत्र आदेश के खिलाफ पंजाब के दल ‘एकजुट होकर’ लड़ें : प्रकाश बादल

केंद्र के बीएसएफ न्यायाधिकार क्षेत्र आदेश के खिलाफ पंजाब के दल ‘एकजुट होकर’ लड़ें : प्रकाश बादल

चंडीगढ़, 15 अक्टूबर शिरोमणि अकाली दल के वयोवृद्ध नेता प्रकाश सिंह बादल ने शुक्रवार को राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियों का आह्वान किया कि वे बीएसएफ को सौंप कर ‘पंजाब को पिछले दरवाजे से केंद्र शासित प्रदेश बनाने’ के केंद्र के कदम के खिलाफ ‘एकजुट होकर लड़ाई’ लड़ें।

उन्होंने दावा किया कि इससे पहले ही ‘खतरे का सामना कर रहा’देश का संघीय ढांचा और कमजोर होगा और राज्य सरकारों का दर्जा नगर निगम का रह जाएगा। बादल ने कहा कि यह पंजाबियों के सम्मान के लिए गहरा झटका है। .

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)अधिनियम में बदलाव कर पंजाब, असम और पश्चिम बंगाल में बीएसएफ को अंतरराष्ट्रीय सीमा के मौजूदा 15 किलोमीटर के बजाय 50 किलोमीटर के दायरे में तलाशी और गिरफ्तार करने का अधिकार दे दिया है।

बादल ने यहां जारी बयान में कहा,‘‘अगर हम (राजनीतिक पार्टियां) अल्प हिस्सेदारी के लिए अपनी लड़ाई बंद नहीं करेंगे तो केंद्र हमारी इस कमजोरी का फायदा उठाएग। कल को हमारे पास लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए कोई शक्ति नहीं होगी। तब कुछ भी नहीं बचेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab teams to fight 'unitedly' against Centre's BSF jurisdiction order: Prakash Badal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे