पंजाब : सिद्धू ने 2015 के फरीदकोट गोलीकांड पीड़ितों के लिए नौकरी की मांग की

By भाषा | Updated: December 21, 2021 22:38 IST2021-12-21T22:38:19+5:302021-12-21T22:38:19+5:30

Punjab: Sidhu demands jobs for 2015 Faridkot shooting victims | पंजाब : सिद्धू ने 2015 के फरीदकोट गोलीकांड पीड़ितों के लिए नौकरी की मांग की

पंजाब : सिद्धू ने 2015 के फरीदकोट गोलीकांड पीड़ितों के लिए नौकरी की मांग की

चंडीगढ़, 21 दिसंबर पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पत्र लिख कर 2015 के बेअदबी मामले के बाद के पुलिस गोलीकांड के पीड़ितों को नौकरी देने की मांग की।

उन्होंने यह भी कहा कि विधायकों के बेटों को नौकरी देने के बजाय सरकार को उन लोगों को नौकरी देने पर विचार करना चाहिए जो बेहबल कलां और कपूरथला पुलिस गोलीकांड के पीड़ित हैं।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2015 में बेहबल कलां में बेअदबी विरोधी प्रदर्शनों के दौरान पुलिस गोलीबारी में दो व्यक्ति मारे गये थे जबकि फरीदकोट में कोटकपुरा में कुछ लोग घायल हो गये थे।

सिद्धू ने पत्र में कहा, ‘‘यह बहुत ही दुख का विषय है कि छह साल बीत जाने के बाद भी हमारी सरकार कोटकपुरा और बेहबल कलां में शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के दौरान गोलीबारी की घटनाओं में घायल हुए लोगों को नौकरी नहीं दे पाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab: Sidhu demands jobs for 2015 Faridkot shooting victims

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे