पंजाब: मोगा में कांग्रेस नेता के घर में घुसकर मारी गोली, खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी

By अंजली चौहान | Published: September 19, 2023 09:53 AM2023-09-19T09:53:02+5:302023-09-19T10:19:47+5:30

पंजाब के मोगा में सोमवार को एक स्थानीय कांग्रेस नेता की उनके आवास पर दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। कुछ घंटों बाद, कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादी अर्श दल्ला ने एक विस्तृत फेसबुक पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली।

Punjab Shot after entering Congress leader house in Moga Khalistani terrorist took responsibility | पंजाब: मोगा में कांग्रेस नेता के घर में घुसकर मारी गोली, खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Highlightsपंजाब स्थानीय कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्याखालिस्तानी आतंकी ने ली हत्या की जिम्मेदारी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

अमृतसर: पंजाब के मोगा जिले में एक स्थानीय कांग्रेस नेता की उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दो बाइक सवार कांग्रेस नेता के घर में घुसते हैं और गोली मारकर फरार हो जाते हैं।

गोली लगते ही कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह बल्ली जमीन पर गिर जाते हैं और वह खड़े होने की कोशिश करते हैं लेकिन घायल होने के कारण वह उठ नहीं पाते। 

पुलिस के मुताबिक, घटना डाला गांव की है और सारी वारदात बल्ली के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। गौरतलब है कि बल्ली अजीतवाल में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष थे।

खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी 

जानकारी के अनुसार, वारदात के कुछ घंटों बाद ही कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादी अर्श दल्ला ने एक विस्तृत फेसबुक पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली।

डल्ला ने अपनी पोस्ट में आरोप लगाते हुए लिखा कि बलजिंदर सिंह बल्ली ने उसका भविष्य बर्बाद कर दिया और उसे गैंगस्टर कल्चर में धकेल दिया। उसने अपनी पोस्ट में लिखा कि उनकी मां की पुलिस हिरासत के पीछे कांग्रेस नेता का हाथ था जिसने उन्हें बदला लेने के लिए प्रेरित किया है। 

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि बलजिंदर सिंह बल्ली जो अपने घर पर बाल कटवा रहे थे को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसने कथित तौर पर उनसे कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने का अनुरोध किया।

बल्ली इसे रोजमर्रा की बात मानकर फोन करने वाले से मिलने के लिए अपने घर से निकल गया। तभी दो बाइक सवार हमलावरों ने मौके से भागने से पहले बल्ली पर गोलियां चलाईं।

सीसीटीवी में हमलावरों को हमले के तुरंत बाद घटनास्थल से भागते हुए दिखाया गया है, जिससे सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

बता दें कि अर्श डल्ला एक सूचीबद्ध आतंकवादी है और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा वांछित है। वह पिछले तीन से चार वर्षों से कनाडा से काम कर रहा है और पंजाब में कई आतंकवादी हत्याओं में शामिल रहा है।

Web Title: Punjab Shot after entering Congress leader house in Moga Khalistani terrorist took responsibility

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे