पंजाब एससी आयोग ने जाति आधारित नाम वाले गांवों, नगरों का दोबारा नामकरण करने की मांग उठायी

By भाषा | Updated: September 13, 2021 23:41 IST2021-09-13T23:41:56+5:302021-09-13T23:41:56+5:30

Punjab SC Commission raises demand for renaming of villages, towns with caste based names | पंजाब एससी आयोग ने जाति आधारित नाम वाले गांवों, नगरों का दोबारा नामकरण करने की मांग उठायी

पंजाब एससी आयोग ने जाति आधारित नाम वाले गांवों, नगरों का दोबारा नामकरण करने की मांग उठायी

चंडीगढ़, 13 सितंबर पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग की अध्यक्ष तेजिंदर कौर ने सोमवार को मुख्य सचिव को पत्र लिखकर उन गांवों, कस्बों और अन्य जगहों के नाम बदलने को कहा, जिनके जाति आधारित नाम थे।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, कौर ने कहा कि अनुसूचित जाति से जुड़े विभिन्न संगठनों द्वारा आयोग के संज्ञान में लाया गया है कि राज्य के अधिकांश गांवों, कस्बों, स्कूलों, मोहल्लों, और गलियों के नाम जाति आधारित हैं।

कौर ने मुख्य सचिव विनी महाजन से यह भी कहा कि आधिकारिक कामकाज में 'हरिजन' और 'गिरिजन' शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab SC Commission raises demand for renaming of villages, towns with caste based names

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे