फतेहगढ़ साहिब 15 मई पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में अंडों की चोरी करते हुए कैमरे में कैद हुए पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।
अधिकारियों ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी।
फतेहगढ़ साहिब पुलिस स्टेशन में तैनात हेड कांस्टेबल प्रीतपाल सिंह का अंड्डे चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
वीडियो में सड़क किनारे खड़ी एक रेड़ही से प्रीतपाल सिंह कथित तौर पर अंडों की चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है।
पंजाब पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित करने के साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।