Punjab Lockdown: घर पहुंचने की खुशी में बसों की तरफ दौड़े 300 NRI, भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग

By गुणातीत ओझा | Published: April 19, 2020 11:55 AM2020-04-19T11:55:29+5:302020-04-19T11:55:29+5:30

कई विदेशी नागरिक अपने घर से दूर अलग-थलग दूसरे देशों में पड़े हैं। इस क्रम में पंजाब में कई दिनों से घर जाने की आस में 300 भारतीय अमेरिकी नागरिक मदद का इंतजार कर रहे थे। पंजाब में कई NRI अमेरिका जाने के लिए बेताब थे। ट्रंप प्रशासन की ओर से जब इन लोगों को वापस बुलाने का फैसला लिया गया तो सभी उत्साहित हो गए।

Punjab: group of 300 US citizens from Ludhiana left for US on special flight from Delhi arranged by US embassy | Punjab Lockdown: घर पहुंचने की खुशी में बसों की तरफ दौड़े 300 NRI, भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग

300 भारतीय अमेरिकी नागरिक विशेष विमान से अमेरिका के लिए उड़ान भर चुके हैं।

Highlightsअमेरिकी सरकार की ओर से 300 NRI के लिए बसों की व्यवस्था की गई, जिससे सभी दिल्ली एयरपोर्ट फिर अमेरिका पहुंच सकें।300 भारतीय अमेरिकी नागरिक ट्रंप प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई विशेष विमान से अमेरिका के लिए उड़ान भर चुके हैं।

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दुनिया में ज्यादातर देश सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। ऐसे में कई विदेशी नागरिक अपने घर से दूर अलग-थलग दूसरे देशों में पड़े हैं। इस क्रम में पंजाब में कई दिनों से घर जाने की आस में 300 भारतीय अमेरिकी नागरिक मदद का इंतजार कर रहे थे। पंजाब में कई NRI अमेरिका जाने के लिए बेताब थे। ट्रंप प्रशासन की ओर से जब इन लोगों को वापस बुलाने का फैसला लिया गया तो सभी उत्साहित हो गए। अमेरिकी सरकार की ओर से 300 NRI के लिए बसों की व्यवस्था की गई, जिससे सभी दिल्ली एयरपोर्ट फिर अमेरिका पहुंच सकें। जब ये बसें लुधियाना पहुंची तो सभी NRI एक साथ बसों की ओर दौड़ पड़े। वहां सोशल डिस्टेंसिंग ना के बराबर थी। बहरहाल ये सभी नागरिक विशेष विमान से अमेरिका के लिए उड़ान भर चुके हैं।

पंजाब में कोविड-19 के एक और मरीज की मौत हुई, 23 नये मामले आये सामने

चंडीगढ़,18 अप्रैल (भाषा) पंजाब के लुधियाना में शनिवार को एक पुलिस अधिकारी की कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु हो गयी जिसके साथ ही राज्य में इस रोग से मरने वालो की संख्या 16 हो गयी और 23 नये मामले सामने आये। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब कोरोना वायरस के मामले 234 हो गये हैं जिनमें 187 सक्रिय मामले हैं। लुधियाना के सिविल सर्जन राजेश बग्गा ने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त अनिल कोहली की दोपहर को एसएसपी अस्पताल में इस बीमारी के उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। राज्य में 24 घंटे के अंदर यह दूसरी मौत है। शुक्रवार को 58 साल के एक राजस्व अधिकारी की इस संक्रमण से जान चली गयी थी। कोहली में 12 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण का पता चला था। शुक्रवार को राज्य सरकार ने उनका प्लाज्मा थेरेपी से उपचार करने का निर्णय लिया। बुलेटिन के अनुसार नये मामलों में 15 मामले लुधियाना से, छह जालंघर से, मोहाली और लुधियाना से एक एक शामिल हैं। मोहाली अबतक 57 मामलों के साथ कोविड-19संक्रमण में राज्य में सबसे अधिक प्रभावित जिला है।

Web Title: Punjab: group of 300 US citizens from Ludhiana left for US on special flight from Delhi arranged by US embassy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे