चंडीगढ़, 26 दिसंबर भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा पंजाब में दूरसंचार सेवा कथित तौर पर जबर्दस्ती बाधित किए जाने को लेकर शनिवार को राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कानून व्यवस्था कायम रखने में असफल रही है।
चुघ ने एक बयान में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह राज्य में कानून व्यवस्था कायम रखने में पूरी तरह से असफल रहे हैं।’’
प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा राज्य के कई हिस्सों में मोबाइल टावर की बिजली आपूर्ति कथित तौर पर बाधित किये जाने की खबरों के बीच मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को उनसे ऐसी गतिविधियों से आम लोगों को असुविधा उत्पन्न नहीं किये जाने की अपील की थी।
किसान केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।