पंजाब: पराली जलाने को लेकर किसानों ने प्रदर्शन कर रेलवे ट्रेक किया जाम, ट्रेनों का आवागमन हुआ ठप

By स्वाति सिंह | Published: October 18, 2018 05:54 PM2018-10-18T17:54:14+5:302018-10-18T17:54:14+5:30

गुरुवार को पंजाब के बटाला जिले में दो जगह किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। जिसके कारण कई जगहों पर ट्रेनों का रास्ता बदलना पड़ा है।

Punjab: Farmers blocked railway track near Batala today to protest against issues of stubble burning | पंजाब: पराली जलाने को लेकर किसानों ने प्रदर्शन कर रेलवे ट्रेक किया जाम, ट्रेनों का आवागमन हुआ ठप

पंजाब: पराली जलाने को लेकर किसानों ने प्रदर्शन कर रेलवे ट्रेक किया जाम, ट्रेनों का आवागमन हुआ ठप

पंजाब में किसानों ने लगातार कई दिनों से रेलवे ट्रैक जाम कर देने का सिलसिला जारी है। राज्य में किसान अपनी मांगों को लेकर रेलवे ट्रैक पर बैठ जाते हैं।ट्रेनों का आवागमन पर इसका काफी असर पड़ता है।

गुरुवार को पंजाब के बटाला जिले में दो जगह किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। जिसके कारण कई जगहों पर ट्रेनों का रास्ता बदलना पड़ा है।

उधर, पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं। यहां राज्य के कई अहम मुद्दों पर उन्होंने पीएम से चर्चा की। इसी बीच राज्य में किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। 


बता दें कि किसान-मजदूर संगठन और किसान संघर्ष कमेटी ने पराली जलाने पर रोक के चलते पहले भी कई बार आंदोलन के तहत रेल को रोका है। इसके चलते गुरुवार दोपहर 1 से 4 बजे तक पंजाब के कई इलाकों में रेलवे को रोका गया। जिसके चलते कई रेलगाड़ियां प्रभावित हो चुकी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले पंजाब के मुख्यमंत्री

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर किसानों को खेत में पराली नहीं जलाने के लिए हतोत्साहित करने को उन्हें मुआवजा दिए जाने की मांग की।

सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के वातावरण में इस समय धुएं और धुंध की समस्या गहराने के बीच प्रधानमंत्री से मुलाकात में यह मांग उठायी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि समस्या का निवारण तत्काल नहीं किया गया तो वायु प्रदूषण का संकट और गहरा सकता है।

सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की समस्या के प्रति सहानुभूति प्रकट की है। पंजाब के मुख्यमंत्री पराली (धान के डंठल) के जलाने पर अंकुश लगाने के लिए किसानों को 100 रुपये प्रति क्विंटल का मुआवजा देने के हिमायती हैं।

पंजाब और हरियाणा समेत पड़ोसी राज्यों में किसानों धान और अन्य फसलों के डंठल खेत में जाने से के कारण दिल्ली एनसीआर का वातावरण प्रदूषित होता है।

गुरुवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली में वायु की गुणवत्ता "बहुत खराब" रही। अधिकारियों ने कहा कि कई इलाकों में प्रदूषण गंभीर स्तर तक पहुंच गया है।

पंजाब सरकार के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बैठक का विवरण देते हुए कहा कि सिंह ने प्रधानमंत्री से राज्य की नकद रिण की सीमा (सीसीएल) में 31,000 करोड़ रुपये के अंतर के मामले के समाधान के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय को सलाह देने का आग्रह किया। राज्य सरकार चहती है कि इस बकाए का कुछ बोझ वित्त मंत्रालय उठाए।

मुख्यमंत्री ने पहले सिख गुरु श्री गुरु नानक देव की 550वीं जयंती समारोह की तैयारी के लिए केंद्र की ओर से सहायता की मांग भी की।

Web Title: Punjab: Farmers blocked railway track near Batala today to protest against issues of stubble burning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे