पंजाब के तरनतारन शहर में बाबा दीप सिंह जी के जन्म दिवस के मौके पर नगर कीर्तन में जोरदार धमाका हुआ। जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, बहुत से लोगों के घायल होने की खबरें आ रही हैं। एबीपी न्यूज के मुताबिक इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग बुरी तरह घायल हैं।
वहीं समाचार एजेंसी के मुताबिक पंजाब तरनतारण में नगर कीर्तन के दौरान पटाखे ले जा रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से कम से कम 3 की मौत और कई घायल। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। तरनतारण के एसएसपी ध्रुव दहिया ने बताया कि नगर कीर्तन के दौरान पटाखे में विस्फोट की वजह से ट्रैक्टर-ट्रॉली में भी विस्फोट हो गया। चश्मदीदों के मुताबिक, 14-15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।