पंजाब विस चुनाव: शिअद ने पार्टी के तीन और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

By भाषा | Updated: October 22, 2021 21:07 IST2021-10-22T21:07:37+5:302021-10-22T21:07:37+5:30

Punjab elections: SAD announces names of three more party candidates | पंजाब विस चुनाव: शिअद ने पार्टी के तीन और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

पंजाब विस चुनाव: शिअद ने पार्टी के तीन और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

चंडीगढ़, 22 अक्टूबर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के तीन और उम्मीदवारों के नामों की शुक्रवार को घोषणा की।

अकाली दल के जिन तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई, उनमें बटाला से उसके मौजूदा विधायक लखबीर सिंह लोधियांगल शामिल हैं, जो फतेहगढ़ चूड़ियां विधानसभा सीट से आगामी चुनाव लड़ेंगे।

शिअद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दलजीत सिंह चीमा ने यहां एक बयान में कहा कि रविकरण सिंह काहलों डेरा बाबा नानक से और यूनुस मोहम्मद मलेरकोटला से चुनाव लड़ेंगे।

चीमा ने कहा कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के अलावा, बादल ने रविकरण काहलों को पार्टी का महासचिव भी नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अब तक 77 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

शिअद ने 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा के लिए 2022 में होने वाले चुनाव के वास्ते बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ जून में गठबंधन किया था।

दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे के समझौते के मुताबिक, मायावती के नेतृत्व वाली बसपा पंजाब में 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि बाकी सीटों पर शिअद लड़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab elections: SAD announces names of three more party candidates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे