Punjab Election 2022: 'हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं, हम एकजुट हैं' सिद्धू संग खड़े होकर बोले सीएम चन्नी, लेकिन...

By रुस्तम राणा | Published: January 27, 2022 07:29 PM2022-01-27T19:29:30+5:302022-01-27T19:34:27+5:30

जालंधर की फतेह रैली में पंजाब के सीएम ने राज्य की जनता और शीर्ष नेतृ्त्व को पार्टी में एकता का संदेश दिया है। उन्होंने कहा, हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं है।

Punjab Election 2022 There is no fight between us Announce cm Charanjit Singh Channi | Punjab Election 2022: 'हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं, हम एकजुट हैं' सिद्धू संग खड़े होकर बोले सीएम चन्नी, लेकिन...

Punjab Election 2022: 'हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं, हम एकजुट हैं' सिद्धू संग खड़े होकर बोले सीएम चन्नी, लेकिन...

Highlightsपंजाब चुनाव को लेकर सीएम चन्नी ने पार्टी से मांगे 5 सालवहीं नवजोत सिंह सिद्ध ने कहा, मुझे फैसले लेने की ताकत देनाराहुल गांधी बोले सर्वे के बाद सीएम चेहरा की होगी घोषणा

चंडीगढ़: पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति ने आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम चेहरे को लेकर घोषणा नहीं की है। नवजोत सिंह सिद्धू और मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दो चेहरे पार्टी के सामने हैं। गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि पार्टी यह चुनाव सीएम चेहरे के साथ लड़ेगी। लेकिन सीएम कौन होगा इसका ऐलान सर्वे के बाद किया जाएगा। 

जालंधर की फतेह रैली में पंजाब के सीएम ने कांग्रेस पार्टी में एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा, हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं है। पंजाब चुनावों के लिए मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा कीजिए, हम (पंजाब कांग्रेस) एक साथ खड़े रहेंगे। जिस वक्त पंजाब सीएम ये संदेश दे रहे थे, उस समय कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे। हालांकि दोनों ने सीएम चेहरे को लेकर अपने-अपने को प्रोजक्ट किया।

चन्नी ने पार्टी से मांगे 5 साल 

वहीं मौजूदा सीएम चन्नी ने पार्टी से 5 साल मांगे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे 111 दिन मिले। न मैं सोया और न किसी को सोने दिया। सीएम चन्नी ने कहा कि अगर पार्टी को उनका काम पसंद आया तो मुझे पूरे 5 साल भी दो। नवजोत सिद्धू को कहा कि बाहर वालों को मौका न दो कि वह हम पर सवाल उठाएं कि कोई लड़ाई है। मैं किसी पद के लिए अपनी पार्टी और पंजाब का नुकसान नहीं पहुंचा सकता।

मुझे फैसले लेने की ताकत देना, बोले सिद्धू

उधर रैली को संबोधित करते हुए सिद्धू ने पार्टी को इशारे-इशारे में सीएम चेहरा प्रोजेक्ट करने का संकेत दिया। उन्होंने राहुल गांधी को कहा पंजाब के लोगों के 3 सवाल हैं। वह पूछ रहे हैं कि इस कीचड़ से हमें कौन निकालेगा? दूसरा सवाल कि वह कैसे निकालेगा? उसके पास कौन सा एजेंडा या रोडमैप है? तीसरा सबसे बड़ा सवाल सीएम चेहरे को लेकर है।

सिद्धू ने पूछा कि सीएम का चेहरा कौन होगा। अगर इसका जवाब मिलता है तो पंजाब में 70 सीटों के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी। सिद्धू ने कहा कि उन्हें दर्शनी घोड़ा न बना देना। मुझे फैसले लेने की ताकत देना।

Web Title: Punjab Election 2022 There is no fight between us Announce cm Charanjit Singh Channi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे