अमृतपाल सिंह को लेकर हाई अलर्ट पर पंजाब पुलिस, 14 अप्रैल तक रद्द की पुलिसकर्मियों की छुट्टियां

By मनाली रस्तोगी | Published: April 7, 2023 10:05 AM2023-04-07T10:05:21+5:302023-04-07T10:08:00+5:30

कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह द्वारा इस महीने के अंत में सिखों से मिलने की मांग के बाद पंजाब पुलिस ने 14 अप्रैल तक राज्य में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

Punjab Cops Leave Cancelled Until April 14 Over Amritpal Singh | अमृतपाल सिंह को लेकर हाई अलर्ट पर पंजाब पुलिस, 14 अप्रैल तक रद्द की पुलिसकर्मियों की छुट्टियां

(फाइल फोटो)

Highlightsअमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पंजाब पुलिस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।पंजाब पुलिस 18 मार्च को जालंधर में पुलिस कार्रवाई के दौरान अमृतपाल के फरार होने के बाद से ही हाई अलर्ट पर है।

चंडीगढ़: कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह द्वारा इस महीने के अंत में सिखों से मिलने की मांग के बाद पंजाब पुलिस ने 14 अप्रैल तक राज्य में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी साझा की। अमृतपाल ने 14 अप्रैल को बैसाखी के अवसर पर पंजाब के बठिंडा में सरबत खालसा सभा बुलाने के लिए शीर्ष सिख निकाय, अकाल तख्त के प्रमुखों को कहा है।

पंजाब के डीजीपी ने अधिकारियों को भेजे संदेश में कहा कि तब तक सभी राजपत्रित और अराजपत्रित अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। पहले से स्वीकृत किए गए सभी अवकाश रद्द कर दिए गए हैं और प्रमुखों को 14 अप्रैल तक कोई नया अवकाश स्वीकृत नहीं करने को कहा गया है। पंजाब पुलिस 18 मार्च को जालंधर में पुलिस कार्रवाई के दौरान अमृतपाल के फरार होने के बाद से ही हाई अलर्ट पर है।

गौरतलब है अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पंजाब पुलिस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। लगभग तीन हफ्तों पुलिस को उसकी तलाश जारी है। ऐसे में इस बार पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर पहले से ही योजना बनाई है। यही वजह है कि 14 अप्रैल तक पंजाब पुलिस के आलाकमान ने सबकी छुट्टियां रद्द कर दी हैं। दरअसल, पुलिस को अंदेशा है कि अमृतपाल 14 अप्रैल से पहले सिख संगठनों से मुलाकात कर सकता है।

Web Title: Punjab Cops Leave Cancelled Until April 14 Over Amritpal Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे