पंजाब: शख्स ने पूछा काम पर सवाल तो कांग्रेस विधायक ने जड़ दिया थप्पड़, देखें वीडिय़ो

By विनीत कुमार | Published: October 20, 2021 02:34 PM2021-10-20T14:34:55+5:302021-10-20T14:34:55+5:30

पंजाब कांग्रेस के एक विधायक द्वारा एक युवक की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक ने विधायक से पूछा था कि उन्होंने क्या काम किया है?

Punjab Congress MLA slaps man on questions on work performance video viral | पंजाब: शख्स ने पूछा काम पर सवाल तो कांग्रेस विधायक ने जड़ दिया थप्पड़, देखें वीडिय़ो

पंजाब कांग्रेस के विधायक ने की युवक की पिटाई (फोटो- ट्विटर)

Highlightsकांग्रेस विधायक जोगिंदर पाल एक शख्स की पिटाई करने का वीडियो हुआ वायरल।लोगों को संबोधित करने के दौरान युवक ने काम को लेकर पूछे थे सवाल।

चंडीगढ़: पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक जोगिंदर पाल द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र में काम को लेकर सवाल करने वाले एक शख्स की पिटाई के वीडियो ने एक बार फिर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है। पंजाबकांग्रेस में खींचतान पहले ही पार्टी के लिए चुनौती बनी हुई है।

बहरहाल, वायरल हो रहे वीडियो में जोगिंदर पाल को सफेद कुर्ते में देखा जा सकता है। वे पठानकोट जिले के भोआ में एक पंडाल के अंदर लोगों के एक समूह को संबोधित करते नजर आ रहे है। वीडियो देखने से ऐसा लगता है कि ऐसा लगता है कि वह गांव में हुए काम के बारे में बात कर रहे हैं।

पाल जब बोल रहे हैं, उसी बीच गहरे भूरे रंग की शर्ट में एक युवक उनके पास जाता है। शख्स पहले भीड़ के किनारे खड़ा था और लगातार कुछ बोल रहा था। पाल शुरू में उसकी ओर देखते हैं और उसे अनदेखा कर अपना भाषण जारी रखते हैं।

विधायक ने करीब बुलाया फिर लगा दिया थप्पड़

वीडियो में ये भी नजर आता है कि शख्स के बगल में खड़ा एक पुलिस अधिकारी उसे हाथ से पकड़ता है और दूर ले जाने की कोशिश भी करता है। शख्स इस बीच चिल्लाता रहता है और सवाल पूछता है, 'आपने क्या किया है?'

ऐसे में विधायक उसे करीब बुलाते हैं और अपना माइक उसे सौंप देते हैं। इसके बाद उस पर थप्पड़ों की झड़ी लगा देते हैं। यही नहीं, जिस पुलिस वाले ने शुरू में शख्स को दूर ले जाने की कोशिश की थी। वह भी भीड़ के साथ शामिल हो जाता है और मारने लग जाता है। 

इन सबके बीच एक अन्य पुलिसकर्मी के हस्तक्षेप के बाद ही वह आदमी बचने में कामयाब होता है। इस पूरी घटना पर राज्य के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, 'विधायक को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए था। हम जनता के प्रतिनिधि हैं और यहां उनकी सेवा करने के लिए हैं।'

Web Title: Punjab Congress MLA slaps man on questions on work performance video viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे