पंजाब कांग्रेस में आपसी कलह के बीच मुलाकातों का दौर तेज, हरीश रावत बोले- अमरिंदर सिंह मानेंगे आलाकमान का फैसला

By अभिषेक पारीक | Published: July 17, 2021 02:21 PM2021-07-17T14:21:05+5:302021-07-17T14:54:16+5:30

पंजाब कांग्रेस में चल रहे घमासान को रोकने के लिए आलाकमान ने अपनी कोशिशें और तेज कर दी हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की है।

Punjab: Congress leader Harish Rawat meets Captain Amarinder Singh, Sidhu meets Jakhar | पंजाब कांग्रेस में आपसी कलह के बीच मुलाकातों का दौर तेज, हरीश रावत बोले- अमरिंदर सिंह मानेंगे आलाकमान का फैसला

हरीश रावत ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की। (फोटोः एएनआई)

Highlightsपंजाब कांग्रेस में चल रहे घमासान को रोकने के लिए आलाकमान ने कोशिशें तेज कर दी हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की है। नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ से मिलने पहुंचे। 

पंजाबकांग्रेस में चल रहे घमासान को रोकने के लिए आलाकमान ने अपनी कोशिशें और तेज कर दी हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद हरीश रावत ने कहा कि अमरिंदर सिंह ने कहा है कि आलाकमान की ओर से जो भी फैसला लिया जाएगा, उसे वे मानेंगे। दूसरी ओर, नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ से उनके पंचकूला स्थित आवास पर मुलाकात की। 

बताया जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद हरीश रावत नवजोत सिंह सिद्धू से भी मिल सकते हैं। कहा जा रहा है कि वे सिद्धू को मनाने के लिए ही चंडीगढ़ पहुंचे हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात के बाद बाहर निकले रावत ने कहा कि अमरिंदर सिंह ने अपना पुराना बयान दोहराया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष जो भी फैसला लेंगी, वे उसे मानेंगे। 

सिद्धू मुलाकात में जुटे

इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू लगातार विधायकों और मंत्रियों के साथ अन्य कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात में जुटे हैं। वे अन्य विधायकों और इसके जरिये वे ज्यादा से ज्यादा नेताओं को अपनी ओर करना चाहते हैं। जिससे संख्याबल का अमरिंदर सिंह का दावा कमजोर हो जाए। इसी कड़ी में वे पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ के भी घर पहुंचे। जहां पर उन्होंने जाखड़ के साथ लंबी बातचीत की। 

आलाकमान के फॉर्मूले को ठुकराया

आलाकमान की ओर से हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाए रखना और नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने का फॉर्मूला दिया गया था। हालांकि बताया जा रहा है कि अमरिंदर सिंह ने इसे खारिज कर दिया है। जिसके बाद से हरीश रावत पंजाब पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश कर सकते हैं और दोनों पक्षों को स्वीकार्य कोई रास्ता निकाल सकते हैं। 

अगले साल विधानसभा चुनाव

बता दें कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। हालांकि चुनाव से पहले कांग्रेस की अंदरुनी राजनीति उफान पर है। कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तकरार जारी हैं, जिसे खत्म करने के लिए पार्टी ने सारी ताकत झोंक दी है। 

Web Title: Punjab: Congress leader Harish Rawat meets Captain Amarinder Singh, Sidhu meets Jakhar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे