पंजाब कांग्रेस कलह: अमरिंदर सिंह मंगलवार को दिल्ली में एआईसीसी की समिति से मुलाकात करेंगे

By भाषा | Updated: June 22, 2021 00:12 IST2021-06-22T00:12:41+5:302021-06-22T00:12:41+5:30

Punjab Congress discord: Amarinder Singh to meet AICC committee in Delhi on Tuesday | पंजाब कांग्रेस कलह: अमरिंदर सिंह मंगलवार को दिल्ली में एआईसीसी की समिति से मुलाकात करेंगे

पंजाब कांग्रेस कलह: अमरिंदर सिंह मंगलवार को दिल्ली में एआईसीसी की समिति से मुलाकात करेंगे

नयी दिल्ली, 21 जून पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह मंगलवार को दिल्ली में एआईसीसी की तीन सदस्यीय समिति से मिलेंगे, जिसका गठन राज्य इकाई में चल रही गुटबाजी को खत्म करने और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने के लिए किया गया है।

सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य कांग्रेस में बदलाव से पहले सोमवार को अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला और फतेहगढ़ साहिब के विधायक कुलजीत सिंह नागरा सहित पंजाब के कुछ नेताओं से मुलाकात की।

मंगलवार को उनके कुछ और नेताओं से मिलने की उम्मीद है।

सूत्रों ने बताया कि अमरिंदर सिंह राष्ट्रीय राजधानी में हैं और राज्य कांग्रेस के पुनर्गठन सहित पंजाब कांग्रेस में लंबित मुद्दों को हल करने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में गठित एआईसीसी की समिति के साथ सुबह 11 बजे बैठक करेंगे।

लंबित मुद्दों में पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का मुद्दा भी शामिल है, जो एक बार फिर मुख्यमंत्री के खिलाफ मुखर हो गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab Congress discord: Amarinder Singh to meet AICC committee in Delhi on Tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे