पंजाब के मुख्यमंत्री ने श्री देवी तालाब मंदिर में लंगर पर लगने वाला जीएसटी माफ किया
By भाषा | Updated: October 31, 2021 20:25 IST2021-10-31T20:25:55+5:302021-10-31T20:25:55+5:30

पंजाब के मुख्यमंत्री ने श्री देवी तालाब मंदिर में लंगर पर लगने वाला जीएसटी माफ किया
जालंधर, 31 अक्टूबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को यहां शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर में मत्था टेका और लंगर पर लगने वाले वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को माफ किये जाने की घोषणा की ।
चन्नी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘धार्मिक और आध्यात्मिक तीर्थस्थलों के केंद्रों पर लंगर की नि:स्वार्थ सेवा - पंजाब की समृद्ध संस्कृति और विरासत का एक अभिन्न हिस्सा है । श्री देवी तालाब मंदिर में मत्था टेकते समय, मैंने इस अत्यधिक प्रतिष्ठित मंदिर में परोसे जाने वाले लंगर पर जीएसटी माफ करने की घोषणा की।’’
इससे पहले मंदिर में चन्नी ने कहा कि समाज में प्रेम, भाईचारे और सद्भाव के लोकाचार को हर कीमत पर बनाए रखा जाएगा और यह हमेशा उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी ।
उन्होंने मंदिर की अपनी यात्रा को ‘‘संतुष्टिदायक अनुभव’’ करार दिया । उन्होंने कहा कि श्री देवी तालाब मंदिर दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए प्रेरणा और सकारात्मकता का स्रोत है।
चन्नी ने कहा कि वह मंदिर में राज्य की शांति और विकास के लिए प्रार्थना करने आए हैं, जिसके लिए उनकी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।