पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि एक आतंकी माड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है जो पंजाब और इससे सटे राज्यों में सिलसिलेवार आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। पुलिस ने हथियारों को एक बड़ा जखीरा बरामद किया है जिसमें पांच एके-47 रायफल, पिस्तौल, सैटेलाइट फोन और हैंड ग्रेनेड शामिल हैं। मामले में आगे की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी गई है।
मुख्यमंत्री के कार्यालय ने जानकारी दी है कि बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश करने वाले फिर से बने दहशतगर्दों के मॉड्यूल खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) का भंडाफोड़ हुआ है। कार्यालय के मुताबिक, इस आतंकी गुट को पाकिस्तान और जर्मनी से संचालित आतंकी समूहों का समर्थन प्राप्त है।
बता दें कि भारत लगातार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की धरती से चलने वाले आतंकी गुटों की चुनौतियों से निपट रहा है। अब इस आतंकी मॉड्यूल को लेकर कहा जा रहा है कि जर्मनी के आतंकियों का भी इसे समर्थन प्राप्त है।