पंजाब के लुधियाना सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच झगड़ा हो गया। उपद्रव के बाद परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। कैदियों ने आगजनी भी की जिसके बाद चार कैदी फरार होने की कोशि कर रहे थे। हालांकि उन्हें दबोचकर वापस जेल लाया गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी तैनात हैं।
गुरुवार की दोपहर पंजाब की लुधियाना सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच झगड़ा हो गया। बवाल इतना बढ़ चुका था कि पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस और कैदियों के बीच झड़प में एसीपी संदीप वढेरा घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेल में बंद कैदियों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई। मामला शांत कराने के लिए पुलिस पहुंची तो उसपर भी धावा बोल दिया गया। इसके बाद पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। जेल में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जेल में स्थित तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।