पंजाब के मुख्यमंत्री ने गुरु तेग बहादुर के 400वें जंयती समारोह का ‘लोगो’ जारी किया

By भाषा | Published: December 4, 2020 09:01 PM2020-12-04T21:01:07+5:302020-12-04T21:01:07+5:30

Punjab Chief Minister releases 'logo' of Guru Tegh Bahadur's 400th birth anniversary | पंजाब के मुख्यमंत्री ने गुरु तेग बहादुर के 400वें जंयती समारोह का ‘लोगो’ जारी किया

पंजाब के मुख्यमंत्री ने गुरु तेग बहादुर के 400वें जंयती समारोह का ‘लोगो’ जारी किया

चंडीगढ़, चार दिसम्बर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को गुरु तेग बहादुर के 400वें जयंती समारोह के लिए ‘लोगो’ जारी किया।

राज्य स्तर पर यह समारोह अप्रैल-मई 2021 में आयोजित किया जाना है। सिख धर्म के 10 गुरुओं में नौवें गुरु तेग बहादुर का जन्म एक अप्रैल, 1621 को हुआ था।

समारोहों के लिए कार्यकारिणी समिति की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि राष्ट्र के धर्मनिरपेक्ष चरित्र को दर्शाने के लिए ‘हिंद दी चादर’ के वर्षभर के समारोहों को ‘सर्व धर्म’ वर्ष के रूप में मनाया जाना चाहिए।

एक सरकारी बयान के अनुसार ऑनलाइन बैठक में अस्थायी रूप से तय किया गया कि कि मुख्य कार्यक्रम अगले साल 23 अप्रैल को शुरू होना चाहिए और एक मई को एक भव्य कार्यक्रम में इसका समापन होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर से जुड़े राज्य के सभी 103 ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विशेष विकास कार्य किए जाने चाहिए।

इस बीच, मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पंजाब के लोगों को मानसा और मोहाली जिलों में दो 66 केवी ग्रिड सब-स्टेशन समर्पित किए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab Chief Minister releases 'logo' of Guru Tegh Bahadur's 400th birth anniversary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे