पंजाब मंत्रिमंडलः हर परिवार को प्रतिमाह 600 यूनिट बिजली मुफ्त देने का फैसला, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लगाई मुहर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 7, 2022 02:36 PM2022-07-07T14:36:44+5:302022-07-07T14:38:00+5:30

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया।

Punjab Cabinet approves 600 units of free electricity policy effect from July 1 household per billing cycle | पंजाब मंत्रिमंडलः हर परिवार को प्रतिमाह 600 यूनिट बिजली मुफ्त देने का फैसला, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लगाई मुहर

600 यूनिट से अधिक खर्च की गयी बिजली के लिए ही शुल्क देना होगा।

Highlightsदो महीने में उनका बिजली उपभोग 600 यूनिट तक रहता है। हर महीने बिजली बिल के लिए बहुत पैसा खर्च करना पड़ता है।अब 600 यूनिट तक सब्सिडी मिलेगी।

चंडीगढ़ः पंजाब मंत्रिमंडल ने एक जुलाई से राज्य में हर परिवार को प्रत्येक बिलिंग चक्र (दो महीने) के लिए 600 यूनिट बिजली मुफ्त देने के फैसले पर बुधवार को मुहर लगा दी।

एक सरकारी बयान के अनुसार यहां मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। पंजाब में विद्युत आपूर्ति का बिल हर दो महीने पर आता है। इस बयान में कहा गया है, ‘‘ राज्य में सभी घरेलू उपभोक्ता शून्य बिल के लिए पात्र होंगे यदि दो महीने में उनका बिजली उपभोग 600 यूनिट तक रहता है।

इससे घरेलू उपभोक्ताओं को बहुत राहत मिलेगी जिन्हें हर महीने बिजली बिल के लिए बहुत पैसा खर्च करना पड़ता है।’’ उसमे कहा गया है, ‘‘ निर्णय के मुताबिक अनुसूचित जाति (एससी), गैर एससी बीपीएल और अन्य पिछड़ा वर्ग के उपभोक्ताओं , जो फिलहाल (प्रति बिलिंग चक्र पर) 400 यूनिट मुफ्त बिजली के पात्र हैं, को भी अब 600 यूनिट तक सब्सिडी मिलेगी।’’

बयान के अनुसार स्वतंत्रता सेनानियों तथा उनके पौत्र तक के उत्तराधिकारियों को, जो घरेलू उपभोक्ता हैं एवं 400 यूनिट तक मुफ्त बिजली के पात्र हैं, को भी अब प्रति बिलिंग चक्र पर 600 यूनिट के लिए सब्सिडी मिलेगी।

यदि अनुसूचित जाति, गैर एससी बीपीएल, पिछड़ा वर्ग और स्वतंत्रता सेनानी की श्रेणियों के उपभोक्ताओं की बिजली खपत 600 यूनिट से अधिक होती है तो उन्हें 600 यूनिट से अधिक खर्च की गयी बिजली के लिए ही शुल्क देना होगा। मान ने पिछले सप्ताह कहा था कि उनकी सरकार लोगों को दी गयी गारंटी पूरी कर रही है और एक जुलाई से से हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।

Web Title: Punjab Cabinet approves 600 units of free electricity policy effect from July 1 household per billing cycle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे