पंजाब मंत्रिमंडल ने शीर्ष सरकारी वकील का इस्तीफा स्वीकार किया

By भाषा | Updated: November 9, 2021 21:39 IST2021-11-09T21:39:13+5:302021-11-09T21:39:13+5:30

Punjab cabinet accepts resignation of top public prosecutor | पंजाब मंत्रिमंडल ने शीर्ष सरकारी वकील का इस्तीफा स्वीकार किया

पंजाब मंत्रिमंडल ने शीर्ष सरकारी वकील का इस्तीफा स्वीकार किया

चंडीगढ़, नौ नवंबर पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के दबाव के आगे झुकते हुए राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को महाधिवक्ता एपीएस देओल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया।

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि नये महाधिवक्ता को बुधवार को नियुक्त किया जाएगा।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए चन्नी ने कहा कि महाधिवक्ता ने कुछ दिन पहले इस्तीफा दिया था।

चन्नी ने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने आज इसे (इस्तीफा) स्वीकार कर लिया।’’ उन्होंने कहा कि इसे राज्यपाल के पास भेजा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कल, नये महाधिवक्ता को नियुक्त किया जाएगा।’’

संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री के साथ सिद्धू और उप मुख्यमंत्री ओ पी सोनी, मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, परगट सिंह, भारत भूषण आशु और संगत सिंह गिलजियान भी मौजूद थे।

राज्य के महावधिवक्ता के तौर पर देओल की और राज्य के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक के तौर पर इकबाल प्रीत सिंह सहोटा की नियुक्तियों का सिद्धू द्वारा सख्त विरोध किये जाने के बीच यह घटनाक्रम हुआ है।

देओल ने 2015 की बेअदबी घटनाओं और प्रदर्शनकारियों पर पुलिस गोलीबारी से जुड़े मामलों में पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी का प्रतिनिधित्व किया था।

पुलिस महानिदेशक के मुद्दे पर चन्नी ने कहा कि 30 साल से अधिक अनुभव रखने वाले वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का एक पैनल केंद्र के पास भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि इसमें से अधिकारियों का एक पैनल नये डीजीपी के चयन के लिए केंद्र से प्राप्त किया जाएगा।

देओल ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए एक नवंबर को मुख्यमंत्री को अपने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया था।

हाल में सिद्धू और देओल के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab cabinet accepts resignation of top public prosecutor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे