पंजाब नशा रोधी अभियान: 12 दिनों में 875 प्राथमिकियां दर्ज और 1,188 तस्कर गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 9, 2025 22:21 IST2025-03-09T22:21:10+5:302025-03-09T22:21:46+5:30

Punjab anti-drug drive: ‘युद्ध नश्यां विरुद्ध’ (ड्रग्स के खिलाफ युद्ध) अभियान 25 फरवरी को शुरू किया गया था और इसके ‘‘असाधारण परिणाम’’ सामने आए हैं।

Punjab anti-drug drive 875 FIRs registered and 1,188 smugglers arrested in 12 days Harpal Singh Cheema | पंजाब नशा रोधी अभियान: 12 दिनों में 875 प्राथमिकियां दर्ज और 1,188 तस्कर गिरफ्तार

file photo

Highlightsआम आदमी पार्टी (आप) सरकार की प्रतिबद्धता का जिक्र किया। 6.74 लाख से अधिक नशीली गोलियां जब्त की गई हैं।

Punjab anti-drug drive:पंजाब सरकार के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने रविवार को बताया कि राज्य में जारी नशा रोधी अभियान के तहत पिछले 12 दिनों में 875 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं और मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 1,188 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मंत्री ने बताया कि ‘युद्ध नश्यां विरुद्ध’ (ड्रग्स के खिलाफ युद्ध) अभियान 25 फरवरी को शुरू किया गया था और इसके ‘‘असाधारण परिणाम’’ सामने आए हैं।

राज्य के वित्त मंत्री और कैबिनेट की नशा रोधी अभियान उप-समिति के अध्यक्ष चीमा ने पंजाब से नशे की समस्या को खत्म करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की प्रतिबद्धता का जिक्र किया। मंत्री के अनुसार, इस अभियान के तहत आठ मार्च तक 875 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं और मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 1,188 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा इनके पास से 35 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। इस दौरान 68 किलोग्राम हेरोइन, 873 किलोग्राम चूरापोस्त, 42 किलोग्राम अफीम और 6.74 लाख से अधिक नशीली गोलियां जब्त की गई हैं।

एक बयान में उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, एक व्यापक जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमें नागरिकों को नशा मुक्त और समृद्ध पंजाब के निर्माण में योगदान देने के लिए सक्रिय रूप से प्रेरित किया जा रहा है।’’ 

Web Title: Punjab anti-drug drive 875 FIRs registered and 1,188 smugglers arrested in 12 days Harpal Singh Cheema

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे